नई दिल्ली: देश भर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. आए दिन कोरोना के नए मामलों में वृद्धि देखी जा रही है. एक लंबे समय बाद ऐसा देखने को मिल रहा है जब देश भर में कोरोना के मामलों और मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है. फ़िलहाल […]
नई दिल्ली: देश भर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. आए दिन कोरोना के नए मामलों में वृद्धि देखी जा रही है. एक लंबे समय बाद ऐसा देखने को मिल रहा है जब देश भर में कोरोना के मामलों और मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है. फ़िलहाल देश भर में कोरोना के 13 हज़ार एक्टिव केसेस हैं. मतलब 13 हजार से अधिक लोग इस समय कोरोना की चपेट में हैं. हालांकि ये केवल वो मामले हैं जिन्हें दर्ज़ कावाया गया है. अभी भी कई कोरोना संक्रमित मामले ऐसे हो सकते हैं जिन्होंने अपना टेस्ट नहीं करवाया होगा.
आज यानी गुरुवार (30 मार्च) को केंद्र की ओर से कोरोना अपडेट जारी किया गया. इस अपडेट में बताया गया है कि पिछले 24 घंटों में देश भर में कोरोना के 3 हजार नए मामले सामने आए हैं. पिछले 6 महीनों की तुलना में ऐसा पहली बार हुआ है कि मामलों ने 3 हजार का आंकड़ा छूआ हो. दूसरी ओर दिल्ली और महाराष्ट्र जैसे महानगरों में भी स्थिति खराब नज़र आती है. जहां राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामलों के साथ-साथ अब मौत का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है.
पहले देश भर के कोरोना मामलों की बात करते हैं जहां पिछले 24 घंटों में देश भर से कोरोना के 3,016 नए मामले दर्ज हुए. पिछले साल अक्टूबर महीने में 3,375 केस मिले थे. इसके अलावा देश भर में अब एक्टिव मामलों की संख्या 13,509 हो गई है. इस दौरान 14 कोरोना मरीजों ने अपनी जान गवाई. महाराष्ट्र की बात करें तो पिछले 24 घंटों में कोरोना के 694 नए मामले सामने आए हैं वहीं अब राज्य में एक्टिव केसेस की संख्या 3,016 हो गई है. राहत की बात ये रही कि इस दौरान किसी एक की भी मौत नहीं हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय इ अनुसार कोरोना के सबसे ज़्यादा सक्रिय मामले इस समय केरल, महाराष्ट्र और गुजरात में हैं.
केरल में 3,389
महाराष्ट्र में 3,016
गुजरात में 2,136
कर्नाटक में 907
दिल्ली में 806
हिमाचल प्रदेश में 755
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल