Corona Cases Increase: कोरोना मरीजों की संख्या में एकदम से बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. जो चिंता का विषय है. बीते चौबीस घंटों मेंकोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि देखने को मिली. संक्रमितों की संख्या 13,193 मिली है. यह सभी नए कोरोना केमामले हैं.
Corona Cases Increase: देश में एक बार फिर से कोरोना मरीजों की संख्या मेंएकदम से बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. जो चिंता का विषय है. बीते चौबीस घंटों मेंकोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि देखने को मिली. संक्रमितों की संख्या 13,193 मिली है. यह सभी नए कोरोना केमामले हैं. गुरुवार से शुक्रवार में मरीजों की संख्या बढ़ी है. गुरुवार को कोरोना केनए संक्रमण के 12,881 मरीज सामने आए थे. जबकि देश में कोरोना से स्वस्थ्य हुए मरीजों की संख्या एक करोड़ छह लाख से ज्यादा हो चुकी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 13,193 नए संक्रमित मिले हैं. इस तरह देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,09,63,394 हो गई है. हालांकि कोरोना संक्रमण के कारण इस दौरा 97 लोगोंने अपनी जान गंवाई है. कोरोना संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 1,56,111 हो गई है.
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या बढ़कर 1,06,67,741 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 10,896 मरीजों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद ठीक होकर घर लौटे हैं. देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या लगातार दो लाख से नीचे बनी हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,39,542 है, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं अब तक 1,01,88,007 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है.
Punjab Local Body Election Result: पंजाब निकाय चुनावों में कांग्रेस की लहर, भाजपा-अकाली दल साफ