Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Corona Cases in India: डरा रहा कोरोना वायरस, पिछले 24 घंटों में मिले 602 नए मामले, पांच लोगों की मौत

Corona Cases in India: डरा रहा कोरोना वायरस, पिछले 24 घंटों में मिले 602 नए मामले, पांच लोगों की मौत

नई दिल्ली: भारत में एक दिन पहले कोरोना के केसों में कमी दर्ज की गई थी, लेकिन एक बार फिर कोरोना के मामलों में आज बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. देश में एक दिन के अंदर 602 नए केस सामने आए हैं। देश में मिले 602 मामले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले […]

Advertisement
Corona Cases in India: डरा रहा कोरोना वायरस, पिछले 24 घंटों में मिले 602 नए मामले, पांच लोगों की मौत
  • January 3, 2024 12:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली: भारत में एक दिन पहले कोरोना के केसों में कमी दर्ज की गई थी, लेकिन एक बार फिर कोरोना के मामलों में आज बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. देश में एक दिन के अंदर 602 नए केस सामने आए हैं।

देश में मिले 602 मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 602 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 5 लोगों की मौत हुई है. कोविड-19 के कुल एक्टिव मामलों की संख्या देश में 4,440 हो गई है।

दो जनवरी को घटे कोरोना के केस

आपको बता दें कि दो जनवरी को 573 नए केस मिले थे, जबकि 2 लोगों की मौत हुई थी. इससे पहले देश में एक जनवरी को 636 नए मामले सामने आए थे और 3 लोगों की कोरोना से जान गई थी।

कर्नाटक में कोरोना से एक की मौत

वहीं कर्नाटक में भी कोरोना वायरस डरा रहा है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने कहा कि कर्नाटक में पिछले 24 घंटे अंदर कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है, जबकि पिछले 24 घंटे कुल 148 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. मृतक की पहचान विजयनगर के रहने वाले 45 वर्षीय पुरुष के रूप में हुई है।

राज्य में 1144 एक्टिव मरीजों का चल रहा उपचार

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटे अंदर कुल 7305 टेस्ट किए गए थे. कर्नाटक में दो जनवरी तक कुल 1144 एक्टिव मामले दर्ज किए गए हैं. बीते मंगलवार तक बेंगलुरु ग्रामीण में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 28 बताई गई, जबकि बेंगलुरु शहरी में यह संख्या 545 थी।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement