नई दिल्ली: कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर अपनी रफ्तार पकड़ रहे हैं जिसको लेकर केंद्र समेत राज्य सरकारों की चिंता बढ़ गई है. जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के लगभग 10 हजार 753 नए मामले दर्ज किए जा चुके हैं जिसके बाद देश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 53 हजार 720 तक पहुंच गई है.
कल शुक्रवार (14 अप्रैल) के आंकड़ों की तुलना में आज के आंकड़े कम है. बता दें कि कल शुक्रवार को कोरोना के मामलों की संख्या 11 हजार 109 थी. वहीं दूसरी तरफ आज मौत का आंकड़ा कल के मुकाबले अधिक है. वहीं एक दिन में कोविड-19 के चलते 27 लोगों की मौत हो चुकी है.
साथ ही अगर हम बात करें दिल्ली और राजस्थान की तो यहां कोरोना से तीन-तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं छत्तीसगढ़ और पंजाब में भी दो-दो मरीजों ने अपनी जान गवाई थी। मिली जानकरी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, पुडुचेरी, तमिलनाडु, उत्तराखंड और यूपी से एक-एक मरीज की मौत हुई थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटो में मिले मामलों के बाद कोरोना के सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 53,720 पहुंच गई है।
मिली जानकारी के अनुसार एक दिन पहले दैनिक संक्रमण दर 5.01 फीसदी और साप्ताहिक संक्रमण दर लगभग 4.29 फीसदी दर्ज की गई थी। बता दें कि कोरोना वायरस से अब तक देश में तकरीबन 4,47,97,269 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’
आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास साबित हो सकता है। ज्योतिषीय गणना…
जाकिर हुसैन के परिजनों ने बताया कि वह पिछले दो सप्ताह से अस्पताल में भर्ती…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…