दिल्ली में फिर डरा रहा कोरोना, वायरस से 24 घंटे में 5 लोगों की मौत

नई दिल्ली, देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं, इस कड़ी में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, केरल और कर्नाटक से सामने आ रहे हैं, वहीं राजधानी में बीते कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिल रही थी, लेकिन अब एक बार फिर राजधानी में […]

Advertisement
दिल्ली में फिर डरा रहा कोरोना, वायरस से 24 घंटे में 5 लोगों की मौत

Aanchal Pandey

  • July 3, 2022 7:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं, इस कड़ी में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, केरल और कर्नाटक से सामने आ रहे हैं, वहीं राजधानी में बीते कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिल रही थी, लेकिन अब एक बार फिर राजधानी में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ने लगी है. 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 648 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान पांच लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवाई है. इसी के साथ राजधानी में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 4.29% हो गया है.

देश में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा रोजाना तौर पर 15 हजार से ज्यादा दर्ज हो रहा हैं. जो चिंता का कारण बना हुआ हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16 हजार 103 नए केस सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान 31 लोगों की जान चली गई हैं।

देश में कोरोना के 1.11 लाख केस

शनीवार को दर्ज किए गए कोरोना के मामलों के आंकड़ों के बाद अब देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 11 हजार 711 पहुंच गई है. वहीं, इस समय देश में डेली पॉजिटिवटी रेट 4.27 तक पहुंच गया है. बता दें कि, पिछलें दिन देश में 13 हजार 929 मरीज इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं. बीते दिन के मुकाबले कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई हैं. शुक्रवार को देश में कोविड के 17,092 नए कोविड मामले सामने आए थे. जबकि 29 लोगों की मौत हुई थी.

वैक्सीनेशन का आंकड़ा

बता दें कि कोरोना संक्रमण के कुल आंकड़ों को देखा जाए तो अब तक 4 करोड़ 35 लाख 02 हजार 429 लोग कोरोना की चेपट में आ चुके हैं. वहीं, कोरोना के चलते कुल 5 लाख 25 हजार 199 लोगों की मौत हो चुकी है. वैक्सीनेशन के आंकड़ों पर नजर डाले तो 197 कोरड़ 95 लाख 72 हजार 963 से ज्यादा लोग टीकाकरण लगवा चुके हैं। पिछलें 24 घंटे में 10 लाख 10 हजार 652 लोगों को वैक्सीनेट किया गया है.

 

अमरावती हत्याकांड: पुलिस ने मास्टरमाइंड इरफान खान को किया गिरफ्तार

Advertisement