Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली में 153 तो मुंबई में दोगुने हुए कोरोना मामले, संक्रमण दर भी बढ़ी

दिल्ली में 153 तो मुंबई में दोगुने हुए कोरोना मामले, संक्रमण दर भी बढ़ी

नई दिल्ली: एक बार फिर देश भर में कोरोना मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इस समय सबसे ज़्यादा ख़तरा महानगरों में मंडरा रहा है जहां कोरोना के मामले बढ़ते नज़र आ रहे हैं. पिछले 24 घंटों की बात करें तो दिल्ली में में कोरोना वायरस के 153 नए मामले सामने आए हैं.इसी […]

Advertisement
दिल्ली में 153 तो मुंबई में दोगुने हुए कोरोना मामले, संक्रमण दर भी बढ़ी
  • March 26, 2023 9:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: एक बार फिर देश भर में कोरोना मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इस समय सबसे ज़्यादा ख़तरा महानगरों में मंडरा रहा है जहां कोरोना के मामले बढ़ते नज़र आ रहे हैं. पिछले 24 घंटों की बात करें तो दिल्ली में में कोरोना वायरस के 153 नए मामले सामने आए हैं.इसी के साथ दिल्ली में सकारात्मकता दर 9.13% हो गई है. इसके अलावा अब राजधानी में एक्टिव केस 528 हो गए हैं. महाराष्ट्र की बात करें तो पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 397 नए मामले सामने आए हैं. दूसरी ओर आज 236 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं.

देश भर में बढ़े मामले

पूरे देश की बात करें तो पिछले 24 घंटों में देश भर में 1890 नए मामले सामने आए हैं. उपचाराधीन मरीजों की संख्या अब बढ़कर 9433 हो गई है. बता दें, 4 महीने बाद कोरोना इतने मामले देखने को मिल रहे है. जहां पिछले साल अक्टूबर में ये मामले एक दिन में 2208 थे वहीं अब पिछले 24 घंटों में जान गवाने वालों की संख्या 7 पहुंच चुकी है.

यूपी में डरा देने वाला हाल

स्वास्थ्य विभाग की टीम के अनुसार उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय से 92 सैंपल लिए गए थे जिसमें से 38 छात्राएं कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं। इसमें एक शिक्षिका में शामिल है.लखीमपुर खीरी के मितौली कस्बे के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में सबसे पहले एक छात्रा कोरोना संक्रमित पाई गई थी. इसके बाद स्कूल से अन्य कई लोगों के टेस्टिंग सैंपल्स गए. बताया जा रहा है कि 92 सैम्पल्स की जांच की गई थी. सैम्पल्स की रिपोर्ट आने के बाद उसमें से 38 छात्राएं कोरोना संक्रमित निकली हैं. फिलहाल विद्यालय को क्वारंटीन सेंटर बना दिया गया है और पूरा स्कूल सील कर दिया गया है.

38 छात्राओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिस बात की जानकारी सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने दी है. बहरहाल एहतियात के तौर पर कोरोना मरीजों के लिए स्कूल में स्पेशल वार्ड बना दिया गया है। जिस किसी की भी हालत बिगड़ेगी उन्हें यहां भर्ती करवाया जाएगा और उसका उपचार किया जाएगा. फिलहाल के लिए पूरा स्कूल बंद कर दिया गया है.

Advertisement