नई दिल्ली. Eletion commission Of India देश के पांच राज्यों में आगामी विधानसभा के चुनाव होने है. देशभर में कोरोना की तीसरी लहर के बीच चुनाव आयोग ने चुनाव के प्रचार-प्रसार पर कई पाबंदियां लगाई थी. लेकिन अब देश में कोरोना का ग्राफ डाउन होने लगा है. इसी देखते हुए आज चुनाव आयोग ने इनडोर और आउटडोर रैलियों में छूट दे दी है. अब खुली जगहों में रैली करने पर जगह के अनुपात में संख्या तय कर इजाजत मिलेगी।
चुनाव आयोग ने इनडोर रैलियों के लिए 50 फीसदी क्षमता के साथ छूठ दी है, जबकि आउटडोर रैलियों में 30 फीसदी लोगों को एकत्र होने की इज़ाज़त मिली हैं. इसके साथ ही चुनव आयोग ने पदयात्रा, रोड शो और वाहन रैलियों पर अभी रूक जारी रखी है. वहीँ डोर-टू- डोर कैंपेन में 20 व्यक्तियों के शामिल होने बात आयोग ने कही है.
देशभर में बीते 1 दिन में कोरोना के 1 लाख 7 हजार 474 नए मामलें सामने आए हैं. वहीँ 865 लोगों की इस दौरान मृत्यु हुई हैं. आज आए मामलों के बाद देशभर में कुल एक्टिव की संख्या 12,25,011, जबकि आज 865 लोगों के मरने से मौतों का कुल आकड़ा 5,01,979 पहुँच गया हैं. बीते 1 दिन कोरोना को मात देकर 2,13,246 लोग वापस अपने घर लौटे हैं.
राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महाभारत युद्ध के दौरान गांधारी से मिले श्राप के कारण श्री कृष्ण के कुल में…
प्रसिद्ध तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की आयु में निधन हो…
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. जब आप सांस लेते हैं,…
हापुड़ में पिटबुल कुत्ते से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के…