Eletion commission Of India नई दिल्ली. Eletion commission Of India देश के पांच राज्यों में आगामी विधानसभा के चुनाव होने है. देशभर में कोरोना की तीसरी लहर के बीच चुनाव आयोग ने चुनाव के प्रचार-प्रसार पर कई पाबंदियां लगाई थी. लेकिन अब देश में कोरोना का ग्राफ डाउन होने लगा है. इसी देखते हुए आज […]
नई दिल्ली. Eletion commission Of India देश के पांच राज्यों में आगामी विधानसभा के चुनाव होने है. देशभर में कोरोना की तीसरी लहर के बीच चुनाव आयोग ने चुनाव के प्रचार-प्रसार पर कई पाबंदियां लगाई थी. लेकिन अब देश में कोरोना का ग्राफ डाउन होने लगा है. इसी देखते हुए आज चुनाव आयोग ने इनडोर और आउटडोर रैलियों में छूट दे दी है. अब खुली जगहों में रैली करने पर जगह के अनुपात में संख्या तय कर इजाजत मिलेगी।
Ban on road shows, Pad-Yatras, cycle/bike/vehicle rallies and processions to continue; ECI grants further relaxation for Physical public meetings in indoor Halls and Outdoor meetings https://t.co/JZQCFdQJd7
— Spokesperson ECI (@SpokespersonECI) February 6, 2022
चुनाव आयोग ने इनडोर रैलियों के लिए 50 फीसदी क्षमता के साथ छूठ दी है, जबकि आउटडोर रैलियों में 30 फीसदी लोगों को एकत्र होने की इज़ाज़त मिली हैं. इसके साथ ही चुनव आयोग ने पदयात्रा, रोड शो और वाहन रैलियों पर अभी रूक जारी रखी है. वहीँ डोर-टू- डोर कैंपेन में 20 व्यक्तियों के शामिल होने बात आयोग ने कही है.
देशभर में बीते 1 दिन में कोरोना के 1 लाख 7 हजार 474 नए मामलें सामने आए हैं. वहीँ 865 लोगों की इस दौरान मृत्यु हुई हैं. आज आए मामलों के बाद देशभर में कुल एक्टिव की संख्या 12,25,011, जबकि आज 865 लोगों के मरने से मौतों का कुल आकड़ा 5,01,979 पहुँच गया हैं. बीते 1 दिन कोरोना को मात देकर 2,13,246 लोग वापस अपने घर लौटे हैं.
India reports 1,07,474 fresh #COVID19 cases, 2,13,246 recoveries and 865 deaths in the last 24 hours.
Active cases: 12,25,011
Death toll: 5,01,979
Daily positivity rate:7.42%Total vaccination: 1,69,46,26,697 pic.twitter.com/jbbqjX9NQz
— ANI (@ANI) February 6, 2022