Advertisement

Election 2022: डाउन हुआ कोरोना का ग्राफ, तो चुनाव आयोग ने दी मैदान में हुंकार भरने की आज़ादी

Eletion commission Of India  नई दिल्ली. Eletion commission Of India देश के पांच राज्यों में आगामी विधानसभा के चुनाव होने है. देशभर में कोरोना की तीसरी लहर के बीच चुनाव आयोग ने चुनाव के प्रचार-प्रसार पर कई पाबंदियां लगाई थी. लेकिन अब देश में कोरोना का ग्राफ डाउन होने लगा है. इसी देखते हुए आज […]

Advertisement
Election 2022: डाउन हुआ कोरोना का ग्राफ, तो चुनाव आयोग ने दी मैदान में हुंकार भरने की आज़ादी
  • February 6, 2022 6:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Eletion commission Of India 

नई दिल्ली. Eletion commission Of India देश के पांच राज्यों में आगामी विधानसभा के चुनाव होने है. देशभर में कोरोना की तीसरी लहर के बीच चुनाव आयोग ने चुनाव के प्रचार-प्रसार पर कई पाबंदियां लगाई थी. लेकिन अब देश में कोरोना का ग्राफ डाउन होने लगा है. इसी देखते हुए आज चुनाव आयोग ने इनडोर और आउटडोर रैलियों में छूट दे दी है. अब खुली जगहों में रैली करने पर जगह के अनुपात में संख्या तय कर इजाजत मिलेगी।

चुनाव आयोग ने इनडोर रैलियों के लिए 50 फीसदी क्षमता के साथ छूठ दी है, जबकि आउटडोर रैलियों में 30 फीसदी लोगों को एकत्र होने की इज़ाज़त मिली हैं. इसके साथ ही चुनव आयोग ने पदयात्रा, रोड शो और वाहन रैलियों पर अभी रूक जारी रखी है. वहीँ डोर-टू- डोर कैंपेन में 20 व्यक्तियों के शामिल होने बात आयोग ने कही है.

बीते 24 घंटो में कोरोना के 1 लाख से ज़्यादा केस

देशभर में बीते 1 दिन में कोरोना के 1 लाख 7 हजार 474 नए मामलें सामने आए हैं. वहीँ 865 लोगों की इस दौरान मृत्यु हुई हैं. आज आए मामलों के बाद देशभर में कुल एक्टिव की संख्या 12,25,011, जबकि आज 865 लोगों के मरने से मौतों का कुल आकड़ा 5,01,979 पहुँच गया हैं. बीते 1 दिन कोरोना को मात देकर 2,13,246 लोग वापस अपने घर लौटे हैं.

यह भी पढ़ें:

Mumbai Blast: 1993 मुंबई ब्लास्ट का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Advertisement