Advertisement

दिल्ली में थम रही कोरोना की रफ्तार, 678 नए मामले

नई दिल्ली, देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं, इस कड़ी में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, केरल और कर्नाटक से सामने आ रहे हैं, लेकिन राजधानी में अब कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिल रही है. 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 678 नए मामले […]

Advertisement
दिल्ली में थम रही कोरोना की रफ्तार, 678 नए मामले
  • July 2, 2022 9:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं, इस कड़ी में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, केरल और कर्नाटक से सामने आ रहे हैं, लेकिन राजधानी में अब कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिल रही है. 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 678 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान दो लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवाई है. हालाँकि, राहत की बात ये है कि राजधानी में अब कोरोना पॉजिटिविटी रेट घटकर 3.98% हो गया है.

कुछ दिनों की राहत के बाद देश में एक बार फिर कोरोना डराने लगा है बढ़ते संक्रमण के चलते बीते 24 घंटे में 29 मरीज़ों ने जान गंवाई व इस दौरान 17 हज़ार से ज्यादा नए मामले सामने आए.

देश में कोरोना के 1.09 लाख केस

बढ़ते कोरोना ने एक बार फिर देश की चिंता बढ़ा दी है. आंकड़े चौंकाने वाले हैं. बीते 24 घंटे में 17092 नए संक्रमित मरीज़ मिले वहीं, 29 लोगों ने संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाई. स्वास्थ्य विभाग की माने तो बीते दिन के मुकाबले आज कोरोना मामलों में वृद्धि हुई है. इसके अलावा देश के पांच राज्य ऐसे हैं जहाँ कोरोना तेज़ी से पैर पसार रहा है. इनमें केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्णाटक और पश्चिम बंगाल शामिल है. सबसे अधिक मामले केरल से हैं जहाँ, 1 दिन में ही 3904 नए मारीज सामने आए हैं. बता दें कि देश के कुल कोरोना मामलों में इन राज्यों की भगीदारी 72.25 फीसदी है. जिसके चलते देश में कुल 1.09 लाख कोरोना के एक्टिव मरीज़ हो गए हैं.

नहीं थम रही मौतें

बेशक कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव लगातार बना हुआ लेकिन मौत का आंकड़ा थमता हुआ नज़र नहीं आ रहा है. बीते 24 घंटे में ही जहाँ 29 मरीज़ों ने डीएम तोड़ दिया वहीं, इस दौरान कोरोना वैक्सीन पर नज़र डालें तो इस दौरान 9 लाख 9 हजार 776 खुराकें दी गईं हैं. इसके साथ ही 412570 कोरोना सैंपलों की जांच की गई है. कुल सक्रीय मरीज़ों की संख्या 109568 है.

 

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement