India Corona Update: कोरोना के मामलों में गिरावट जारी, बीते 24 घंटे में आए 9,531 नए मरीज, 36 की मौत

नई दिल्ली। देश में बीते कई दिनो से कोरोना के नए मामलों लगातार गिरावट देखी जा रही है और ये आज भी जारी है। भारतीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार की सुबह 8.00 बजे कोरोना के ताजा रिपोर्ट पेश किए गए। इन आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान कोविड के कुल 9,531 नए केस दर्ज किए गए हैं।

4,43,48,960 पहुंची संक्रमितों की संख्या

कोरोना को लेकर देश में राहत की खबर है। भारत में आज इस महामारी के दैनिक मामले में गिरावट दर्ज की गई है। लंबे असरे बाद भारत में आज कोरोना के 10 हजार से कम नए एक्टिव केस सामने आए हैं। बता दें कि बीते 24 घंटों में देश कोरोना के 9,531 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 36 गंभीर मरीजों की मौत हुई। अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 4,43,48,960 हो गई है।

एक्टिव मरीज 1 लाख से कम

स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry Of Health) के द्वारा जारी किए गए कोरोना के आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस वक्त एक्टिव मामलों की कुल संख्या 97 हजार 648 हो गई है। वहीं, कोरोना केस में रिकवरी के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो ये संख्या अब 4 करोड़ 37 लाख, 23 हजार 944 तक आ गई है।

1 दिन पहले के कोरोना आंकड़े

11,539 मिले थे एक्टिव मरीज

ताजा आंकड़ों के अनुसार, शनिवार के मुकाबले में रविवार को नए कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में भी कमी आई है। रविवार के दिन 11,539 कोरोना के नए केस सामने आए हैं। वहीं, शनिवार को देश में 13,272 नए कोरोना मरीज मिले थे।

34 लोगों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोरोना आंकड़ो के मुताबिक, देशभर में एक दिन पहले घंटे में 34 लोगों की कोरोना से मौत हुई। जिसमें अकेले केरल की 9 मौतें शामिल हैं। जिसके बाद देश में कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा बढ़कर 5,27,332 तक हो गया था।

Tags

china coronavirus updatecoronacorona 4th wave in indiaCorona cases in indiacorona in indiacorona updatecorona updatescoronavirus cases in indiaCoronavirus daily UpdateCoronavirus in India
विज्ञापन