नई दिल्ली. कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में तहलका मचा रखा है, इस बीच भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2.85 लाख मामले सामने आए। चौंकाने वाली बात यह है कि मंगलवार की तुलना में करीब 30,000 नए मामले मिले। इससे पहले मंगलवार को कोरोना के 2,55,874 मामले सामने आए थे। वहीं 665 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
वहीं देश में पिछले 24 घंटे में 2,99,073 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, अब तक 3,73,70,971 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 93.23 फीसदी हो गया। हालांकि, देश में सक्रिय मामले अभी भी 22,23,018 हैं। वहीं, डैली पॉजिटिवीटी रेट सकारात्मकता दर 16.16%, साप्ताहिक पॉजिटिवीटी रेट 17.33% है।
वही दिल्ली में अब कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 6,028 नए मामले सामने आए हैं और 31 मरीजों की मौत हुई है। संक्रमण दर भी 10.55 फीसदी पहुंच गई है। मुख्यमंत्री केजरीवाल कह रहे हैं कि दिल्ली को जल्द ही पाबंदियों से मुक्त किया जाएगा।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 33,914 नए मामले सामने आए। जबकि 30,500 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि 86 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। बिहार में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, हर दिन मरीजों की संख्या हजारों में पहुंच रही है. बिहार में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 2,362 नए मामले दर्ज किए गए. हालांकि, मामले पिछले दिन की तुलना में 500 अधिक हो गए हैं। वहीं, बिहार में अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 8,15,705 हो गई है.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर
मायोट में लोग चिडो तूफान की तुलना परमाणु बम से कर रहे हैं। तूफान की…
गाजीपुर में 50 हजार रूपए की रिश्वत नहीं देने पर दरोगा समेत तीन लोगों ने…
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…