Advertisement

Corona Case in India : फिर बढ़े मामले, 24 घंटे में सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े

नई दिल्ली. कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में तहलका मचा रखा है, इस बीच भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2.85 लाख मामले सामने आए। चौंकाने वाली बात यह है कि मंगलवार की तुलना में करीब 30,000 नए मामले मिले। इससे पहले मंगलवार को कोरोना के 2,55,874 मामले सामने आए थे। वहीं 665 […]

Advertisement
Corona Case in India : फिर बढ़े मामले, 24 घंटे में सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े
  • January 26, 2022 10:20 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली. कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में तहलका मचा रखा है, इस बीच भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2.85 लाख मामले सामने आए। चौंकाने वाली बात यह है कि मंगलवार की तुलना में करीब 30,000 नए मामले मिले। इससे पहले मंगलवार को कोरोना के 2,55,874 मामले सामने आए थे। वहीं 665 लोगों की कोरोना से  मौत हुई। 

वहीं देश में पिछले 24 घंटे में 2,99,073 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, अब तक 3,73,70,971 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 93.23 फीसदी हो गया। हालांकि, देश में सक्रिय मामले अभी भी 22,23,018 हैं। वहीं, डैली पॉजिटिवीटी रेट सकारात्मकता दर 16.16%, साप्ताहिक पॉजिटिवीटी रेट 17.33% है।

वही दिल्ली में अब कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 6,028 नए मामले सामने आए हैं और 31 मरीजों की मौत हुई है। संक्रमण दर भी 10.55 फीसदी पहुंच गई है। मुख्यमंत्री केजरीवाल कह रहे हैं कि दिल्ली को जल्द ही पाबंदियों से मुक्त किया जाएगा।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 33,914 नए मामले सामने आए। जबकि 30,500 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि 86 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। बिहार में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, हर दिन मरीजों की संख्या हजारों में पहुंच रही है. बिहार में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 2,362 नए मामले दर्ज किए गए. हालांकि, मामले पिछले दिन की तुलना में 500 अधिक हो गए हैं। वहीं, बिहार में अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 8,15,705 हो गई है.

UP Election: BJP ने 8 प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान , देखें लिस्ट

UP Election 2022: अयोध्या से आचार्य परमहंस निर्दलीय लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, कहा- संतो, पुजारियों को मिलनी चाहिए सैलेरी

Status of Corona Virus in India गिर रहा है संक्रमण का ग्राफ, लेकिन सावधानी अभी भी जरूरी

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Tags

Advertisement