नई दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है, दिल्ली में गुरुवार को एक प्राइवेट स्कूल में भारी मात्रा में टीचर और छात्र कोरोना की चपेट में आ गए, जिसके बाद फौरन ही अन्य छात्रों को छुट्टी पर भेज दिया गया. दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों पर बीते दिनों सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि कोरोना की स्तिथि पर पूरी सावधानी से नज़र रखी जा रही है.
बीते दिनों दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद के कई स्कूलों में दर्जन भर से अधिक छात्र-छात्राएं कोरोना से संक्रमित पाए गए, इनमें एक छात्रा दिल्ली की रहने वाली है और वह गाजियाबाद के निजी स्कूल में पढ़ती है. जानकारी के मुताबिक यह छात्रा अपने माता-पिता के साथ जम्मू-कश्मीर से हाल ही में घूमकर लौटी है. नोएडा के कई स्कूलों में टीचर्स और स्टूडेंटस भी कोरोना संक्रमित हैं, जिसके बाद ऑनलाइन क्लासेज शुरू कर दी गई हैं. गाज़ियाबाद में भी स्कूलों में कोरोना केस पाए जाने के बाद स्कूल प्रशासन ने क्लासेस को ऑनलाइन माध्यम से संचालित करने के आदेश दिए है.
दिल्ली से पहले NCR के स्कूलों में भी कोरोना अपनी दस्तक दे चुका है. गाजियाबाद और नोएडा के स्कूलों में छात्रों और शिक्षकों के कोरोना संक्रमित होने के बाद कई स्कूल बंद किए जा चुके हैं. यहाँ के स्कूलों में कुल 23 छात्रों के कोरोना की चपेट में आने के बाद नोएडा के 3 स्कूल ऑनलाइन मोड में शिफ्ट हो गए हैं.
बता दें कि बीते दिन दिल्ली में कोरोना के कुल 137 नए मामले सामने आए थे. ऐसे में आज कोरोना मामलों में बड़ी वृद्धि देखने को मिली है, कोरोना मामले एक दिन के भीतर ही दोगुने से भी ज्यादा हो गए हैं, यानि मामले दोगुनी स्पीड से बढ़ रहे हैं.
बीते दिन दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मामले का संज्ञान लेते हुए कहा कि दिल्ली में कोरोना की स्थिति पर उन्होंने नज़र बनाई हुई है. उनके मुताबिक स्थिति पर पैनी नजर बनी हुई है और जरूरत पड़ने पर कोई ठोस कदम उठाया जाएगा.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…