September 8, 2024
  • होम
  • Corona Case: आगरा में लौटा कोरोना! चीन से आया व्यक्ति मिला पॉजिटिव

Corona Case: आगरा में लौटा कोरोना! चीन से आया व्यक्ति मिला पॉजिटिव

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : December 25, 2022, 4:42 pm IST

आगरा : एक बार फिर कोरोना ने पूरे विश्व की चिंता बढ़ा दी है. जहां चीन समेत दुनिया भर के कई देशों में कोरोना के मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है. इसी बीच भारत में भी कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. जहां उत्तर प्रदेश के आगरा से कोरोना के पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है.

चीन से आया व्यक्ति मिला संक्रमित

संक्रमित व्यक्ति दो दिन पहले ही चीन से वापस लौटा था. अब उसकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. जिसके बाद व्यक्ति के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेज दिए गए हैं. इससे पहले व्यक्ति ने प्राइवेट पैथोलॉजी में टेस्ट करवाया था. संक्रमित व्यक्ति को खुद में कोरोना के लक्षण दिखे जिसके बाद उसे शक हुआ और उसने जांच करवाई. बता दें, बीते दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने हर पॉजिटिव केस की जीनोम सिक्वेंसिंग कराने के आदेश दिए थे.

30 दिन बाद लौटा कोरोना

आगरा की बात करें तो यहां पूरे 30 दिनों बाद कोई नया केस देखने को मिला है. जहां रैपिड रिस्पॉन्स टीम ने युवक को ट्रेस कर लिया है. कोरोना संबंधित अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश सरकार विशेषकर विदेश से आने वाले यात्रियों पर नज़र रखे हुए है. राज्य के सभी जिलों में निर्देश दिए गए थे सभी जिलों में प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराया जाए. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना की गंभीरता को लेकर हाल ही में उच्चस्तरीय बैठक की थी.इस दौरान अस्पतालों, बस, रेलवे स्टेशन, बाजारों जैसे भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर नागरिकों को फेस मास्क लगाए जाने की हिदायत भी दी गई थी.

यूपी सरकार सख्त

ऐसे में, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भी कोरोना को लेकर अलर्ट हो गई है और इस संबंध में अब ताजमहल देखने आने वाले पर्यटकों का कोविड टेस्ट कराया जा रहा है. वहीं दिन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना को लेकर एक समीक्षा बैठक की थी, बैठक के बाद उन्होंने भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है. इसके अलावा नए वैरिएंट पर नजर रखने और हर पॉजिटिव केस की जीनोम सिक्वेंसिंग करवाने के भी निर्देश दिए हैं.

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन