नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस महामारी के एक्टिव मरीजों की संख्या ने पिछले 6 महीने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इस समय पूरे भारत में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या 15,208 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने सुबह 8 बजे कोरोना वायरस से जुड़े ताजा आंकड़ों को पेश किया है। इन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कुल 3,095 नए एक्टिव केस सामने आए हैं। इससे एक दिन पहले भी 3000 से अधिक सक्रिय मरीज पाए गए थे।
बता दें कि इस समय देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 15,208 है। पिछले 24 घंटे में 3,095 एक्टिव केस सामने आने के साथ ही 1390 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। इस समय कोविड का रिकवरी रेट 98.78 फीसदी है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना के ताजा आंकड़ें पेश किए गए हैं। इन आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल 295 नए मामले सामने आए हैं। यहां पर कुल 2363 टेस्ट किए गए थे, इस दौरान पॉजिटिविटी दर 12.48 फीसदी दर्ज किया गया। अब दिल्ली में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 932 हो गई है।
बता दें कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया है कि, कोरोना को लेकर दिल्ली में अभी तक कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। अभी राजधानी में कोविड को लेकर कोई पैनिक स्थिति नहीं है। यहां पर अभी ऑक्सीजन का सिर्फ 10 फीसदी ही इस्तेमाल किया जा रहा है। गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर यहां की शासन और प्रशासन अलर्ट मोड पर है। हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई भी पैनिक स्थिति नहीं है, लेकिन तब भी दिल्ली की आप सरकार इसको लेकर काफी गंभीर है। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल राजधानी में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर आज बैठक करने वाले हैं।
कुछ लोग कई बार स्टंट के नाम पर कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसकी कोई…
प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय (पीएमएमएल) के सदस्य रिजवान कादरी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता…
दुनिया के मशहूर तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का सोमवार सुबह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को…
गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…