India Corona Update: देश में पहले से ज्यादा खतरनाक हो रहा कोरोना, बीते 24 घंटे में 21,880 नए केस, 60 की मौत

नई दिल्ली। देश के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार की सुबह कोरोना वायरस के ताजा आंकड़ो़ं को पेश किया गया हैं। इन आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 21,880 नए मामलें आए हैं। जिसके बाद देश में सक्रिय मामलों की संख्या पहले बढ़कर 1,49,482 हो गई है। बता दें […]

Advertisement
India Corona Update: देश में पहले से ज्यादा खतरनाक हो रहा कोरोना, बीते 24 घंटे में 21,880 नए केस, 60 की मौत

SAURABH CHATURVEDI

  • July 22, 2022 11:41 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। देश के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार की सुबह कोरोना वायरस के ताजा आंकड़ो़ं को पेश किया गया हैं। इन आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 21,880 नए मामलें आए हैं। जिसके बाद देश में सक्रिय मामलों की संख्या पहले बढ़कर 1,49,482 हो गई है। बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में 60 कोरोना मरीजों की मौत हुई हैं। वहीं राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे के दौरान 21,219 संक्रमित कोरोना से ठीक होकर घर जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक 4,38,47,065 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

कुल एक्टिव केस 1,49,482

देश में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना के 21,880 नए एक्टिव केस सामने आए हैं और 60 मरीजों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार शुक्रवार को देश में सक्रिय मामलों की संख्या पहले से बढ़कर 1,49,482 हो गई है। वहीं इस दौरान एक दिन के अंदर 21,219 लोगों को कोरोना वायरस से निजात मिली है। बता दें कि एक दिन पहले देश में कोविड के 21,566 नए मामले दर्ज हुए थे। कोरोना से बढ़ती मौतें विभाग की चिंता का मुख्य कारण हैं। शुक्रवार को जारी सरकारी रिकॉर्ड में कुल 60 मौतें दर्ज की गईं हैं जो एक दिन पहले की तुलना में 15 ज्यादा हैं।

अब कत 5,25,930 मरीजों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे के अंदर सर्वाधिक 7 मौतें छत्तीसगढ़ में हुई हैं। इसके बाद पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में 6-6 मरीजों ने कोरोना की वजह से अपनी जान गंवाई है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में 3 और असम, गुजरात, मणिपुर, मेघालय में 2-2 लोगों की सांसें थम गईं। देश की राजधानी दिल्ली के साथ-साथ यूपी, बिहार, तमिलनाडु, राजस्थान, नगालैंड, केरल, कर्नाटक और गोवा में 1-1 व्यक्ति कोरोना के खिलाफ जंग को हार गए। इनके अलावा, 21 मौतें केरल की हैं, जो पिछले दिनों हुईं लेकिन सरकारी रिकॉर्ड में अब चढ़ाई गई हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक 5,25,930 मरीज कोरोना के कारण से जान गंवा चुके हैं।

3 साल बाद टीम इंडिया में हो रही है इस खिलाड़ी की वापसी, बताया ड्रेसिंग रूम का माहौल

वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज, 16 साल से नहीं हारने का रिकॉर्ड कायम रखने उतरेगी टीम इंडिया

Advertisement