नई दिल्ली। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना संक्रमण महामारी के केस बढ़ रहे हैं. शहर में पिछले 24 घंटों के भीतर जानलेवा कोरोना वायरस के 2087 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, एक मरीज की मौत हो गई. जबकि मुंबई में पिछले दिन कोरोना के 2054 मामले दर्ज किए गए थे. बड़ी बात […]
नई दिल्ली। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना संक्रमण महामारी के केस बढ़ रहे हैं. शहर में पिछले 24 घंटों के भीतर जानलेवा कोरोना वायरस के 2087 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, एक मरीज की मौत हो गई. जबकि मुंबई में पिछले दिन कोरोना के 2054 मामले दर्ज किए गए थे. बड़ी बात यह है कि लगातार पांचवें दिन शहर में दो हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. जानें मुंबई की ताजा स्थिति क्या है.
बता दें कि मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के मुताबिक महानगर में अब तक कोविड-19 के सामने आए कुल मामलों की संख्या बढ़कर 10 लाख 94 हजार 644 पहुंच चुकी है. नगर निकाय ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान एक मरीज की मौत दर्ज की गई और अब तक यहां 19 हजार 583 लोगों की जान कोरोना महामारी में जा चुकी है. बीएमसी के अनुसार शहर में बीते 24 घंटों में 1802 मरीज कोरोना वायरस से मुक्त हुए है, जिन्हें मिलाकर अबतक 10 लाख 61 हजार 164 मरीज ठीक हो चुके हैं. मुंबई में कोरोना के 13 हजार 897 मरीज उपचाराधीन मरीज हैं.
कोरोना के नए मामलों में से 95 मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ी, जिनमें से 11 को ऑक्सीजन दी गई. वर्तमान समय में मुंबई शहर में 13 हजार 897 एक्टीव मरीज हैं और उनमें से 652 का अस्पतालों में उपचार चल रहा है. रविवार को संक्रमण के कारण मरने वाले मरीज 50 साल की महिला थी.
गौरतलब है कि पूरे महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना संक्रमण के 4,004 नए मामले सामने आए और इस महामारी से एक मरीज की मौत हो हुई. कोरोना के नए मामलों में 2,087 केस मुंबई से सामने आए हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अब तक कुल 79,35,749 मामले सामने आ चुके हैं और कोविड-19 से 1,47,886 मरीजों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में एक दिन पहले संक्रमण के 3,883 मामले सामने आए थे और दो मरीजों की मौत हो गई थी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया कि राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के 23,746 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 77,64,117 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें :