कोेलकाता : एयरपोर्ट पर दो विदेशी नागरिक मिले संक्रमित, किया आइसोलेट

नई दिल्ली : दुनिया भर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है. जहां इस समय भारत का पड़ोसी देश कोरोना से सबसे ज़्यादा प्रभावित है. चीन में हर दिन कोरोना के मामलों में उछाल देखा जा रहा है. इसे देखते हुए भारत सरकार भी हाई अलर्ट पर […]

Advertisement
कोेलकाता : एयरपोर्ट पर दो विदेशी नागरिक मिले संक्रमित, किया आइसोलेट

Riya Kumari

  • December 26, 2022 2:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : दुनिया भर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है. जहां इस समय भारत का पड़ोसी देश कोरोना से सबसे ज़्यादा प्रभावित है. चीन में हर दिन कोरोना के मामलों में उछाल देखा जा रहा है. इसे देखते हुए भारत सरकार भी हाई अलर्ट पर है और लगातार एयरपोर्ट पर कोरोना टेस्ट कर रही है.

टेस्टिंग में रिपोर्ट पॉजिटिव

अब उत्तरप्रदेश और बिहार के बाद पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामले देखने को मिले हैं. बंगाल की राजधानी कोलकाता में बीते 24 घंटों में विदेश से लौटे दो विदेशियों में कोरोना पाया गया है. दोनों यात्री विदेश से कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे थे. जहां कोरोना टेस्टिंग में दोनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद सावधानी बरतते हुए दोनों को आइसोलेट कर दिया गया है जहां दोनों का इलाज चल रहा है. मालूम हो कल यानी 25 दिसंबर को पूरे एक महीने बाद उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोना का पहला मामला देखने को मिला। चीन से आए एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद बिहार के गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी चार लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ऐसे में भारत सरकार भी टेस्ट और कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर सख्त नज़र आ रही है.

4 विदेशियों में मिला कोरोना

 

गया : भारत में भी कोरोना मामले दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं. जहां बीते दिनों यूपी के आगरा में चीन से आए व्यक्ति में भी कोरोना संक्रमण मिला था अब गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चार विदेशी पर्यटक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन चार विदेशियों में 3 बैंकॉक से हैं और एक 1 म्यांमार से है. जानकारी के अनुसार चारों विदेशी पर्यटकों की RTPCR जांच पॉजिटिव आई है. चारों की रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है. फिलहाल चारों को बोधगया के एक होटल में आइसोलेट किया गया है.

पॉजिटिव मिली रैंडम जांच रिपोर्ट

दो दिन पहले ही यह चार पर्यटक गया पहुंचे थे जहां दो दिन पहले ही चारों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया था. यह टेस्ट एयरपोर्ट पर ही हुआ था. इस रैंडम जांच में चारों कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. प्रशासन ने तुरंत एक्शन लेते हुए चारों को बोधगया के होटल में आइसोलेट कर दिया ही. जानकारी के अनुसार 23 दिसंबर को यह टेस्ट किए गए थे. जिसमें चारों विदेशी संक्रमित मिले.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement