नई दिल्ली। देश में कोरोना के आंकड़ों में भले ही रोजाना गिरावट देखने को मिल रही है लेकिन आकड़े अब भी लगातार 12 हजार के पार बने हुए है जो चिंता का विषय बना हुआ है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 12 हजार 249 लोग संक्रमित हुए हैं. जिसके बाद एक्टिव केसों (Active […]
नई दिल्ली। देश में कोरोना के आंकड़ों में भले ही रोजाना गिरावट देखने को मिल रही है लेकिन आकड़े अब भी लगातार 12 हजार के पार बने हुए है जो चिंता का विषय बना हुआ है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 12 हजार 249 लोग संक्रमित हुए हैं. जिसके बाद एक्टिव केसों (Active Cases) की संख्या 81 हजार के पार पहुंच चुकी है. वहीं, इन आंकड़ों के बाद डेली पॉजिटिविटी रेट 3.94 प्रतिशत पहुंच गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना से 9 हजार 862 मरीज मुक्त यानी ठीक हुए हैं. जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 42,725,055 हो गई है. वहीं, मौत के आंकड़ों को देखें तो पिछले 24 घंटों में 13 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद ये कोरोना से मरने वालो की संख्या 5 लाख 24 हजार 903 हो गई है.
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोना के 1781 नए केस सामने आए हैं, जो कल की तुलना में 471 ज्यादा हैं. पिछले दिन कोरोना से एक की मौत हुई. हालांकि सोमवार को कोरोना से दो मरीजों की मौत हुई थी. जबकि मुंबई में सोमवार को 1310 केस दर्ज किए गए थे.
बता दें कि महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 3659 नए केस सामने आए. जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7941762 हो गई है. एक दिन पहले संक्रमण के 2354 नए केस सामने आए थे. कल की तुलना में आज की संख्या 1305 ज्यादा यानी 55 फीसदी ज्यादा है. अधिकारी ने बताया कि बीतें 24 घंटों में 3356 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. जिससे महामारी से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ कर 7769958 पर पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई है, जिसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या 147889 पहुंच गई है. राज्य में अब 24915 मरीजों का इलाज चल रहा हैं.
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें