Advertisement

धर्मांतरण बड़ी समस्या… जल्द बनाएंगे कानून- CM धामी ने जताई चिंता

नई दिल्ली : गुरुवार को इंडिया न्यूज़ के मंच कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी पहुंचे. जहां उन्होंने धर्मांतरण कानून को लेकर साफ़ कर दिया है कि सरकार इस मामले में काम कर रही है और जल्द ही इसपर कानून भी लेकर आने वाली है. जहां सीएम धामी ने इस समस्या को […]

Advertisement
धर्मांतरण बड़ी समस्या… जल्द बनाएंगे कानून- CM धामी ने जताई चिंता
  • December 22, 2022 5:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : गुरुवार को इंडिया न्यूज़ के मंच कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी पहुंचे. जहां उन्होंने धर्मांतरण कानून को लेकर साफ़ कर दिया है कि सरकार इस मामले में काम कर रही है और जल्द ही इसपर कानून भी लेकर आने वाली है. जहां सीएम धामी ने इस समस्या को देश के लिए काफी गंभीर बताया है.

क्या बोले सीएम धामी?

इस दौरान जब सीएम धामी से पूछा गया कि धर्मांतरण पर विधेयक लेकर आया गया है जो जल्द ही कानून भी बन जाएगा. लेकिन आपके अनुसार इसकी जरूरत क्यों है और इसमें क्या-क्या मुख्य बातों को रखा गया है. इसपर सीएम धामी ने जवाब दिया- धर्मांतरण एक गंभीर समस्या है. बहला कर फुसला कर या किसी तरह का लोभन देकर गरीब और कम पढ़े-लिखे लोगों का धर्म बदला जाता है. उत्तराखंड से ही ऐसे कई मामले सामने आए हैं. जहां कई ऐसे स्थान हैं जहां से ये घटना सामने आती हैं. इसलिए तय किया गया कि देवभूमि की संस्कृति और स्वरुप बचाने के लिए इसे विधेयक के रूप में लेकर आया जाए.

जल्द आएगा कानून

धामी ने आगे कहा कि हम इस बार ब्रेक लेकर आए हैं और विधानसभा में इसे पारित भी कर दिया गया है. जहां जल्द ही ये कानून बन गया है. यदि धर्मातरण में लिप्त लोग कहीं भी पाए गए तो इसपर सख्त कार्रवाई होगी और दस साल तक की कैद का भी प्रावधान किया गया है. बता दें, केंद्र में बैठी भाजपा पिछले काफी समय से धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कानून लाने की तैयारी कर रही थी. जहां इस साल धर्मांतरण विधेयक को लाया गया है. जल्द ही ये कानून की शक्ल भी ले लेगा.

तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े ग‍िना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?

Advertisement