Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राहुल-सिद्धारमैया के एनिमेटेड वीडियो पर विवाद, कांग्रेस ने जेपी नड्डा समेत कई BJP नेता के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

राहुल-सिद्धारमैया के एनिमेटेड वीडियो पर विवाद, कांग्रेस ने जेपी नड्डा समेत कई BJP नेता के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

नई दिल्ली। Congress Complaint Against BJP: कर्नाटक भाजपा के जरिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किए गए एक वीडियो को लेकर राज्य में विवाद खड़ा हो गया है। बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने इस वीडियो को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पार्टी के सोशल मीडिया इंचार्ज अमित मालवीय तथा कर्नाटक बीजेपी […]

Advertisement
BJP President JP Nadda
  • May 5, 2024 11:41 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली। Congress Complaint Against BJP: कर्नाटक भाजपा के जरिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किए गए एक वीडियो को लेकर राज्य में विवाद खड़ा हो गया है। बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने इस वीडियो को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पार्टी के सोशल मीडिया इंचार्ज अमित मालवीय तथा कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। कांग्रेस ने कहा है कि सीएम सिद्धारमैया और राहुल गांधी को वीडियो में गलत तरीके से पेश किया गया है।

कांग्रेस ने दर्ज कराई शिकायत

मुख्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखे लेटर में कांग्रेस ने कहा है कि भाजपा कर्नाटक के जरिए शेयर किए गए वीडियो में कथित तौर पर अनुसूचित जाति तथा जनजाति (एससी-एसटी) के लोगों को डराया गया है कि वो एक खास प्रत्याशी को वोट नहीं करें। ऐसा एससी/एसटी समुदाय के लोगों के खिलाफ शत्रुता, घृणा तथा दुर्भावना की भावना पैदा करने के इरादे से किया गया। बता दें कि इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर भी बवाल मचा हुआ है।

आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

लोटर में आगे लिखा गया है कि कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया तथा कांग्रेस नेता राहुल गांधी को एनिमेटेड तरीके से वीडियो में दिखाया गया है, जो की आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। केवल इतना ही नहीं, बल्कि दोनों नेताओं के सहारे यह दिखाने की कोशिश की गई है कि कांग्रेस पार्टी किसी खास धर्म के लोगों का पक्ष ले रही है तथा एससी/एसटी और ओबीसी समुदाय के लोगों का दमन कर रही है। बता दें कि कर्नाटक बीजेपी ने इस वीडियो को शनिवार (4 मई) शाम सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

यह भी पढ़ें-

Hardeep Nijjar killing: कनाडा पुलिस द्वारा 3 भारतीयों की गिरफ्तारी पर बोले एस जयशंकर, जानें क्या कहा?

Haryana: कांग्रेस प्रत्याशी को हाई कोर्ट से बड़ी राहत, खट्टर के खिलाफ लड़ रहे चुनाव

Advertisement