मंगलसूत्र को लेकर बढ़ा विवाद, अब सीएम मोहन यादव ने प्रियंका गांधी पर साधा निशाना, जानें क्या कहा..

भोपाल: लोकसभा चुनाव के बीच राजनीतिक पार्टियों के नेताओं की जुबानी जंग बढ़ती जा रही है. इसी बीच मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम नेहरू की आत्मा आंसू बहा रही होगी […]

Advertisement
मंगलसूत्र को लेकर बढ़ा विवाद, अब सीएम मोहन यादव ने प्रियंका गांधी पर साधा निशाना, जानें क्या कहा..

Deonandan Mandal

  • April 28, 2024 4:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

भोपाल: लोकसभा चुनाव के बीच राजनीतिक पार्टियों के नेताओं की जुबानी जंग बढ़ती जा रही है. इसी बीच मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम नेहरू की आत्मा आंसू बहा रही होगी कि उनकी पोती शादीशुदा होने के बाद भी मंगलसूत्र नहीं पहनतीं.

मध्य प्रदेश के सीएम ने आगे कहा कि हमारी परंपरा के अनुसार बेटी की शादी के बाद वह अपने नाम के आगे ससुराल का सरनेम जोड़ लेती है. प्रियंका कैसे गांधी हैं? ये सब नकली गांधीवादी हैं. वे सिर्फ गांधी के नाम पर वोट लेना चाहते हैं, लेकिन भारत की जनता सब हिसाब चुकता करेगी.

मंगलसूत्र को लेकर प्रियंका गांधी ने भी दिया था बयान

आपको बता दें कि गुजरात के धरमपुर में कांग्रेस प्रत्याशी अनंत पटेल के समर्थन में शनिवार यानी 27 अप्रैल को एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा था. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अंकल भी कहा था. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अपने पद की गंभीरता को आधार बनाकर आपसे बकवास बातें कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हर जगह ऐसे ही एक अंकल जी होते हैं जो दरबार लगाकर सबको ज्ञान बांटते हैं. ऐसे ही अंकल जी किसी दिन कहने लगे कि कांग्रेस जब सत्ता में आएगी तो आपके गहने मंगलसूत्र चूराकर किसी दूसरे को दे देगी.

इससे पहले बेंगलुरु में प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के सबसे बड़े नेता ने नैतिकता छोड़ दी. वे लोगों के सामने नाटक करते हैं. विपक्ष की आवाज दबाने के लिए बैंक खाते जब्त कर लिए और दो मुख्यमंत्रियों को जेल में डालकर उन्हें कमजोर करने की कोशिश की.

यह भी पढ़े-

PM Modi Speech: कांग्रेस ने लोकतंत्र को बर्बाद किया, पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला

Advertisement