नई दिल्ली: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के ‘परिवार’ वाले बयान पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब दिया. पीएम मोदी ने तेलंगाना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्षी लोग कहते हैं कि मोदी का तो परिवार ही नहीं है. मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार हैं. मैंने अपने देश के लिए बचपन में ही घर छोड़ा, मैं देशवासियों के लिए ही अपना जीवन खपा दूंगा.
बता दें कि पीएम मोदी के भाषण के बाद बीजेपी ने ‘मोदी का परिवार’ कैंपेन शुरू कर दिया. जिसके तहत भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने सोशल मीडियी प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने नाम के आगे मोदी का परिवार लिखना शुरू कर दिया. अब तक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और किरेन रिजिजू जैसे बड़े नेताओं ने अपना प्रोफाइल नेम चेंज किया है.
इससे पहले रविवार, 3 मार्च को पटना के गांधी मैदान में आयोजित महागठबंधन की रैली को संबोधित करते हुए आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि आजकल प्रधानमंत्री मोदी परिवारवाद पर बहुत हमले करते हैं. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि तुम बताओं कि क्यों तुम्हारी कोई संतान नहीं हुई. लालू ने आगे कहा कि उनके (पीएम मोदी) पास परिवार ही नहीं है. वो असल में हिंदू नहीं हैं. हिंदू लोग अपनी मां के श्राद्ध में दाढ़ी-बाल बनवाते हैं. लेकिन जब पीएम की माता जी का निधन हुआ था तो उन्होंने अपने बाल-दाढ़ी क्यों नहीं बनवाए.
विपक्ष कहता है PM का परिवार नहीं, देश मेरा परिवार है… तेलंगाना में बोले प्रधानमंत्री मोदी
अमावस्या तिथि का सनातन धर्म में विशेष महत्व है। सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान और…
एक राष्ट्र, एक चुनाव विधेयक पर चर्चा और उसे पारित करने के लिए मतदान हो…
प्रधानमंत्री ने राज्य में भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने बताया कि सरकार ने 43,000…
प्रदूषण एक गंभीर समस्या बन गया है, जो हमारे स्वास्थ्य पर बेहद बुरा प्रभाव डाल…
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विधेयक पेश…
पत्नी से तनावपूर्ण संबंधों के चलते अतुल सुभाष की आत्महत्या के बीच हरियाणा से तलाक…