"तेलंगाना भारत का अफगानिस्तान… KCR इसका तालिबान"- YSRTP चीफ का विवादित बयान

हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर राज्य में बयानबाजियों का दौर चल पड़ा है. इसी कड़ी में युवजन श्रमिक रायथू तेलंगाना पार्टी (YSRTP) प्रमुख वाईएस शर्मिला ने कुछ ऐसा कह दिया है जिसपर विवाद होना तय है. दरअसल YSRTP चीफ ने मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (K Chandrashekar Rao) के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की है. उन्होंने मुख्यमंत्री को राज्य का तालिबान तक करार दिया है.

#WATCH | He (Telangana CM KCR) is a dictator, he is a tyrant, there is no Indian Constitution in Telangana, there is only KCR's Constitution. Telangana is the Afghanistan of India and KCR is its Taliban: YSRTP Chief YS Sharmila pic.twitter.com/yAr8SyMT9h

— ANI (@ANI) February 19, 2023

मीडिया के सामने की बयानबाजी

वाईएस शर्मिला ने केसीआर पर टिप्पणी करते हुए कहा, “तेलंगाना भारत का अफगानिस्तान है और केसीआर इसका तालिबान हैं.” उनका ये बयान तब सामने आया जब वह महबूबाबाद में मीडिया से बात कर रही थीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि, “वह (तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर) एक तानाशाह हैं. वह अत्याचारी और तेलंगाना में कोई संविधान नहीं है, केवल केसीआर का संविधान है. तेलंगाना भारत का अफगानिस्तान है और केसीआर इसका तालिबान हैं.”

पुलिस शर्मिला को हैदराबाद ले गई

इससे पहले उन्होंने महबूबाबाद के विधायक और बीआरएस नेता शंकर नाइक के खिलाफ कथित रूप से टिप्पणी की थी. उन्हें इस टिप्पणी के आरोप में तेलंगाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. हालांकि महबूबाबाद में शर्मिला की गिरफ्तारी से किसी तरह की कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा ना हो इसलिए बाद में पुलिस उन्हें हैदराबाद ले गई.

बयान देने पर केस दर्ज

आईपीसी की धारा 504 (जानबूझकर अपमान करने के इरादे से शांति भंग करने के इरादे से) और एससी एसटी पीओए एक्ट की धारा 3 (1) आर के तहत पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया है. वाईएस शर्मिला ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए महबूबाबाद के विधायक पर अपने वादे पूरे ना करने का आरोप लगाते हुए हमला किया. उन्होंने कहा, “आपने लोगों से कई वादे किए थे. इन वादों को आपने पूरा नहीं किया. अगर आप अपने वादे पूरे नहीं कर रहे हैं, तो इसका मतलब है कि आप नपुंसक हैं.”

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Tags

afghanistanBharat Rashtra SamithiBRSBRS leader Shankar NaikControversial statement of YSRTP chief on CM of telanganadictatorHyderabadIndiaindian constitutionIndian Penal CodeK Chandrashekar RaoKCRMahabubabad MLAMahbubabadPolitician Sparks Rowtalibantelanganatelangana cm kcrtelangana policetyrantYS SharmilaYSRTP Chiefअत्याचारीअफगानिस्तानके चंद्रशेखर रावकेसीआरतानाशाहतालिबानतेलंगानातेलंगाना के मुख्यमंत्रीतेलंगाना के सीएम केसीआर एक तानाशाह हैंतेलंगाना पुलिसबीआरएस नेता शंकर नाइकबीआरएस" /><meta name="description" content="Telangana CM KCR: महबूबाबाद में मीडिया से बात करते हुए शर्मिला ने कहाभारतभारत राष्ट्र समितिभारतीय दंड संहिताभारतीय संविधानमहबूबाबादमहबूबाबाद के विधायकराजनीतिज्ञ स्पार्क्स रोवह अत्याचारी हैंवाईएस शर्मिलावाईएसआरटीपी प्रमुखहैदराबाद
विज्ञापन