नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव का आगाज हो गया है। इस दौरान नेताओं के विवादित बयान भी बढ़ते जा रहे हैं। इलेक्शन कमीशन ने ऐसे अमर्यादित बयानों पर सख्त एक्शन की चेतावनी दी है, लेकिन नेताओं पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है। अब पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के नेता पीयूष पांडा ने […]
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव का आगाज हो गया है। इस दौरान नेताओं के विवादित बयान भी बढ़ते जा रहे हैं। इलेक्शन कमीशन ने ऐसे अमर्यादित बयानों पर सख्त एक्शन की चेतावनी दी है, लेकिन नेताओं पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है। अब पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के नेता पीयूष पांडा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति को लेकर बेहद विवादित बयान दिया है।
पीयूष पांडा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसमें वो कथित रूप से कहते सुने जा रहे हैं, ‘एक तेली का बेटा राम मंदिर का उद्घाटन तथा पूजा कैसे कर सकता है। वो कहते हैं कि नरेंद्र मोदी ने अधूरे राम मंदिर का उद्घाटन करके ईशनिंदा की है। ये बात मैं नहीं बल्कि शंकराचार्यों ने कहा है। मोदी बहुत अहंकारी हैं, वो तेली समुदाय से हैं तथा वह मंदिर का उद्घाटन कर रहे हैं, जबकि ब्राह्मणों को आमंत्रित ही नहीं किया जा रहा।’
Though I don’t give two hoots about a lower level TMC leader – Pijush Panda, but when the foul mouthed creep is the President of the regional TMC Party’s Contai Organizational District, his words have to be considered as his Party’s Official stance.
He has not only tried to… pic.twitter.com/4pO8LrBTDH
— Suvendu Adhikari (Modi Ka Parivar) (@SuvenduWB) March 31, 2024