बीजेपी सांसद किरण खेर का विवादित बयान, कहा- ‘वोटर्स को चप्पलों से मारना चाहिए…’

चंडीगढ़। बीजेपी सांसद किरण खेर वोटर्स को लेकर दिए गए एक बयान को लेकर विपक्षी नेताओं के निशाने पर आ गई है। बताया जा रहा है कि 15 मार्च को किशनगढ़ में आयोजित एक सभा में किरण खेर ने मतदाताओं को लेकर विवादित बयान दिया था। चंडीगढ़ सांसद ने अपने संसदीय क्षेत्र में कराए गए […]

Advertisement
बीजेपी सांसद किरण खेर का विवादित बयान, कहा- ‘वोटर्स को चप्पलों से मारना चाहिए…’

Vaibhav Mishra

  • March 17, 2023 12:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

चंडीगढ़। बीजेपी सांसद किरण खेर वोटर्स को लेकर दिए गए एक बयान को लेकर विपक्षी नेताओं के निशाने पर आ गई है। बताया जा रहा है कि 15 मार्च को किशनगढ़ में आयोजित एक सभा में किरण खेर ने मतदाताओं को लेकर विवादित बयान दिया था। चंडीगढ़ सांसद ने अपने संसदीय क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों के बारे में बताते हुए कुछ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया, जो अनुचित थे।

वायरल हुआ वीडियो

बता दें कि, किशनगढ़ में आयोजित कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि बीजेपी सांसद खेर ने मतदाताओं के लिए ‘लानत है’ और ‘छित्तर फेरने चाहिए’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया। इसे लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस उनसे माफी मांगने की मांग कर रही है।

वीडियो में क्या है?

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में चंडीगढ़ से दो बार सांसद किरण खेर को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि अगर डीप कॉम्प्लेक्स में एक भी व्यक्ति मेरे को वोट न डाले तो फिर बड़े लानत की बात है… उनको जाकर छित्तर फेरने चाहिए, क्योंकि इतने पैसे से मैंने उनके लिए सड़क बनवाई है।

भड़के विपक्षी नेता

बता दें कि, किरेण खेर ने यह टिप्पणी हल्के-फुल्के अंदाज में की थी, लेकिन उनके राजनीतिक विरोधियों ने इसे लेकर बवाल खड़ा कर दिया है। चंडीगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपा दुबे ने कहा है कि यह बहुत दुख की बात है कि सांसद ने वोट न देने वाले वोटर्स को चप्पलों से मारने की मात कही है। वह इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर क्या संदेश देना चाहती। वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता प्रदीप छाबड़ा ने कहा है कि किरण खेर को चंडीगढ़ के लोगों से माफी मांगनी चाहिए।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement