लखनऊ। समाजवादी पार्टी की नेता रुबीना खानम अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में रहती है. इसी बीच रुबीना खान ने ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. रुबीना ने बयान देते हुए कहा है कि यदि ज्ञानवापी मस्जिद को मंदिर तोड़कर बनवाया गया था. तो हमारी कौम इस जमीन को हिंदू भाइयों को […]
लखनऊ। समाजवादी पार्टी की नेता रुबीना खानम अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में रहती है. इसी बीच रुबीना खान ने ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. रुबीना ने बयान देते हुए कहा है कि यदि ज्ञानवापी मस्जिद को मंदिर तोड़कर बनवाया गया था. तो हमारी कौम इस जमीन को हिंदू भाइयों को दे देना चाहिए. अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में रहने वाले रुबीना ने ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि यदि साबित हो जाता है कि वह वहां पर पहले मंदिर था. जिसे तोड़कर मस्जिद बनाई गई थी, तो हमारे लोगों को उस जमीन को हिंदू भाइयों को दे देना चाहिए।
बता दें कि रुबीना ने इससे पहले भी हिजाब को लेकर बयान दिया था. रुबीना ने कर्नाटक में शुरू हुआ हिजाब विवाद जब यूपी तक पहुंच गया था. तब यूपी विधानसभा चुनाव के बीच सपा नेता रुबीना खान ने इसको लेकर विवादित बयान दे डाला था. रुबीना ने कहा कि हिजाब पर किसी ने हाथ डाला तो हम लोग झांसी की रानी और रजिया सुल्तान बनकर उनके हाथों को काट डालेंगे।
रुबीना ने दूसरा बयान लाउडस्पीकर को लेकर दिया था. रुबीना ने अपने बयान में कहा था कि यदि लाऊडस्पीकर पर मुसलमान समुदाय को छेड़ने की कोशिश की तो, फिर वो तो हम महिलाएं मंदिरों के बाहर बैठकर कुरान पड़ना शुरु कर देंगी. इस बयान पर रुबीना के खिलाफ थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज किया गया था।
ज्ञानवापी मस्जिद का मामला चारों तरफ बहुत ज्यादा फैल रहा है. रुबीना ने इस पर वीडियो के जरिये कहा कि यदि ज्ञानवापी मस्जिद से पहले वहां प्राचीन काल में मंदिर था. यह बात साबित हो जाती है तो मुस्लिम समाज को वापस दे देनी चाहिए. हमारे इस्लाम में कहीं नहीं लिखा कि किसी जमीन पर बलपूर्वक वहां नमाज पढ़ना है. इसलिए यह बात साबित होती है, तो जमीन को हिंदू पक्ष को वापस कर देना चाहिए. रुबीना ने भारत सरकार से मांग की सुप्रीम कोर्ट के द्वारा उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और जांच में जो भी निकलता है, उसको स्वीकार करते हुए मान लेना चाहिए. चाहें वो किसी भी पक्ष में फैसला आए. दोनों धर्मों को उस फैसले को स्वीकार करना चाहिए।