नई दिल्ली, सूचना और प्रसारण (आई एंड बी) मंत्रालय द्वारा शनिवार को एक परफ्यूम ब्रांड के ऐड पर तुरंत रोक लगा दी गई है. इस सामग्री को टीवी के लिए विवादास्पद बताया गया है. जहां इस विज्ञापन पर रेप कल्चर को बढ़ावा देने का आरोप है. बता दें, इस प्रचार के खिलाफ सोशल मीडिया पर विरोध होने लगा था. क्या है ये विवादित प्रचार आइये आपको बताते हैं.
कई बार टीवी पर दिखाए जाने वाले प्रचार असल संदेश के साथ-साथ कुछ ऐसा भी दर्शाने लगते हैं जिससे समाज पर प्रभाव पड़े. ऐसा ही हुआ हाल ही में रिलीज़ किये गए परफ्यूम के प्रचार में जहाँ अब सरकार ने इसपर पूरी तरह से रोक लगाने के आदेश दिए हैं. यह विज्ञापन है नए बॉडी स्प्रे ‘शॉट’ का. बता दें, मार्किट में यह काफी पुराना परफ्यूम ब्रांड है जो पहली बार विवाद में फंसा है. प्रचार के रिलीज़ होते ही कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने इसपर रेप कल्चर को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए बंद करने की मांग की थी.
भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता और दिल्ली महिला आयोग की अक्ष्यक्ष स्वाति मालीवाल ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर उनका इस विषय पर ध्यान आकर्षित किया था. उन्होंने अपने इस शिकायती पात्र में परफ्यूम ब्रांड के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की थी. जिस संबंध में साथ ही दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को भी नोटिस जारी किया था. कुछ समय बाद ही सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इस विवादित डियो विज्ञापन पर रोक लगाने का आदेश दिया गया. साथ ही इस मामले में जांच भी बैठाई गई.
यह विज्ञापन बैडरूम में एक कपल के साथ शुरू होता है. अचानक से लड़के के चार दोस्त कमरे में घुसते हैं और बेहद सवाल पूछते हुए कहते हैं कि लगता है शॉट मारा, अब हमारी बारी. हालांकि इस दौरान लड़के केवल परफ्यूम शॉट के बारे में पूछ रहे हैं. यह प्रचार द्विभाषी दिखाई पड़ता है.
यह भी पढ़े-
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…
भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के अगले साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे…
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…