Pastor Bajinder Held Guilty: मोहाली की POCSO (प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्शुअल ऑफेंसेज) कोर्ट ने बहुचर्चित पादरी बजिंदर सिंह को 2018 के जीरकपुर यौन उत्पीड़न और बलात्कार मामले में दोषी ठहराया है. यह मामला उस समय सुर्खियों में आया था जब एक महिला ने पादरी पर गंभीर आरोप लगाए थे. कोर्ट ने इस मामले की अंतिम सुनवाई के बाद अपना फैसला सुनाया. जिसमें बजिंदर को दोषी करार दिया गया. जबकि छह अन्य आरोपियों में से पांच को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया. सजा का ऐलान 1 अप्रैल, 2025 को होने की उम्मीद है.
मामले की शुरुआत और गिरफ्तारी
यह विवाद 2018 में तब शुरू हुआ जब पंजाब के जीरकपुर की एक महिला ने पादरी बजिंदर सिंह पर यौन उत्पीड़न और बलात्कार का आरोप लगाया. महिला के मुताबिक बजिंदर ने अपने प्रभाव और धार्मिक पद का दुरुपयोग करते हुए अपराध को अंजाम दिया. मामला दर्ज होने के बाद जुलाई 2018 में दिल्ली हवाई अड्डे पर बजिंदर को उस समय गिरफ्तार किया गया. जब वह लंदन जाने वाली फ्लाइट में सवार होने की कोशिश कर रहे थे. इस घटना ने पूरे देश में हंगामा मचा दिया था क्योंकि बजिंदर एक स्वयंभू धार्मिक प्रचारक के रूप में जाने जाते थे.
कोर्ट में सुनवाई और सबूत
मोहाली POCSO कोर्ट में इस मामले की सुनवाई लंबे समय तक चली. अभियोजन पक्ष ने पीड़िता के बयानों, प्रत्यक्षदर्शियों और अन्य साक्ष्यों के आधार पर मजबूत दलीलें पेश कीं. शुक्रवार को अंतिम सुनवाई के दौरान बजिंदर सहित छह अन्य आरोपी कोर्ट में पेश हुए. कोर्ट ने पाया कि बजिंदर के खिलाफ पर्याप्त सबूत मौजूद हैं जिसके आधार पर उन्हें दोषी ठहराया गया. हालांकि अन्य पांच आरोपियों के खिलाफ सबूतों की कमी के चलते उन्हें बरी कर दिया गया. कोर्ट ने कहा मुख्य आरोपी के खिलाफ साक्ष्य स्पष्ट और निर्णायक हैं.
सजा की घोषणा का इंतजार
अदालत ने सजा की घोषणा के लिए 1 अप्रैल, 2025 की तारीख तय की है. इस फैसले से पहले बजिंदर के समर्थकों और विरोधियों के बीच तनाव बढ़ गया है. कई लोगों का मानना है कि यह मामला धार्मिक नेताओं द्वारा सत्ता के दुरुपयोग का एक उदाहरण है. वहीं बजिंदर के समर्थकों ने इसे साजिश करार दिया है. पीड़िता और उसके परिवार ने कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा, ‘हमें न्याय मिला है और हम सजा के ऐलान का इंतजार कर रहे हैं.’
यह भी पढे़ं- लखनऊ के निर्वाण बालगृह में दर्दनाक हादसा, फूड पॉइजनिंग से 4 बच्चों की मौत… पेट में 6 इंच के कीड़े