October 18, 2024
Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हाथरस में लाशों का ढेर देखकर सिपाही को आया हार्टअटैक, मौके पर ही मौत
हाथरस में लाशों का ढेर देखकर सिपाही को आया हार्टअटैक, मौके पर ही मौत

हाथरस में लाशों का ढेर देखकर सिपाही को आया हार्टअटैक, मौके पर ही मौत

  • Google News

हाथरस/लखनऊ: यूपी के हाथरस में एक सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 122 लोगों की जान चली गई. जबकि 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर है, मरने वालों लोगों की संख्या में इजाफा हो सकता है. इस बीच एटा मेडिकल कॉलेज में लाशों के ढेर को देखकर ड्यूटी पर तैनात सिपाही रजनीश (30) को हार्ट अटैक आ गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

बर्दाश्त न कर सका सिपाही

बताया जा रहा है कि सिपाही रजनीश क्यीआरटी अवागढ़ में तैनात था. इस दौरान उसे मेडिकल कॉलेज आपात ड्यूटी के लिए बुलाया गया. भगदड़ के बाद मेडिकल कॉलेज पहुंचीं लाशों को देखकर सिपाही बर्दाश्त न कर सका और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक सिपाही मूल रूप से अलीगढ़ जिले का रहने वाला था.

सत्संग में क्यों मची भगदड़?

बताया जा रहा है कि भोले बाबा का सत्संग खत्म हो गया था. इस दौरान एक छोटे से हॉल से लोग एक साथ निकल रहे थे. भक्त जहां से निकल रहे थे, वो गेट भी पतला था. इस दौरान पहले निकलने के चक्कर में वहां पर भीषण भगदड़ मच गई. लोग एक दूसरे पर गिरने लगे, जिसमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे. हादसे में 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई.

प्रत्यक्षदर्शी ने बताई पूरी घटना

वहीं, एक प्रत्यक्षदर्शी मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम परिवार के साथ शांति सत्संग में गए थे. इस दौरान सत्संग खत्म होने के बाद हम निकलने लगे. वहां पर बहुत ज्यादा भीड़ थी, तभी अचानक भगदड़ मच गई. जिससे कई लोग एक दूसरे के नीचे दबते चले गए. इस दौरान कई लोगों की मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मेरे साथ आए हुए कई लोगों की मौत हो गई है.

यह भी पढ़ें-

जानें कौन हैं भोले बाबा, जिनके प्रवचन के बाद मची भगदड़ में 100 से ज्यादा लोग मर गए

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन