झुनझुनूं. राजस्थान पुलिस ने एक बैंक डकैती को नाकामयाब कर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बैंक डकैती कर रहे बदमाशों को पुलिस ने दबोचा तो हैरत अंगेज जानकारी सामने आई. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए बदमाशों में से एक युवक पुलिस कॉन्स्टेबल है. यह कॉन्स्टेबल राष्ट्रपति भवन में तैनात था. बैंक डकैती करने के दौरान गिरफ्तार किया गया कॉन्सटेबल दो दिन की छुट्टी लेकर घर आया था. उनसका नाम संदीप सिंह है. यह खुलासा होने पर स्थानीय पुलिस भी चकित रह गई.
मामला झुनझुनूं जिले के गुधा गोरजी इलाके का है. गुधा गोरजी पुलिस के एसएचओ अशोक चौधरी ने कहा कि हम तथ्यों की पुष्टि कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान हमें पता लगा कि गिरफ्तार किए गए युवकों में से एक शख्स राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सुरक्षा में राष्ट्रपति भवन पर तैनात था. वह दो दिन की छुट्टी लेकर घर आया था.
एसएचओ अशोक चौधरी के मुताबिक, पुलिस को देर रात 2 बजे बैंक डकैती की सूचना मिली. इस सूचना पर एक पेट्रोलिंग वाहन मौका-ए-वारदात पर भेजा गया. रात में बैंक का शटर खुला हुआ था. इसके बाद अतिरिक्त बल मौके पर भेजा गया. पुलिस ने बैंक की घेराबंदी कर बदमाशों से आत्म समर्पण करने के लिए कहा लेकिन वे भागने की कोशिश करने लगे. भागते हुए एक बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया. उसने अपने अन्य साथियों की डिटेल्स दी जिसके बाद पुलिस ने उनके ठिकानों पर दबिश डाली. कुछ घंटे बाद ही बैंक डकैती की कोशिश करने वाले सभी बदमाश पुलिस की गिरफ्त में थे. पुलिस ने बाताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों के नाम शक्ति सिंह, संदीप सिंह, विकास और संजू सिंह हैं.
एक्टर बनने और 20 गर्लफ्रेंड्स संभालने के जुनून में दोस्तों के साथ मिलकर की 3.45 लाख की लूट, गिरफ्तार
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…