लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को कोर्ट परिसर में माफिया मुख्तार अंसारी के खास गैंगस्टर संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वकील के भेष में आए शूटर विजय यादव ने संजीव जीवा पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी, जिससे गैंगस्टर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, अब इस […]
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को कोर्ट परिसर में माफिया मुख्तार अंसारी के खास गैंगस्टर संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वकील के भेष में आए शूटर विजय यादव ने संजीव जीवा पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी, जिससे गैंगस्टर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, अब इस मामले में नया खुलासा हुआ है. आरोपी विजय यादव ने पूछताछ में बताया है कि संजीव जीवा की हत्या की साजिश महाराष्ट्र के मुंबई में रची गई थी. इस दौरान शूटर विजय को मोटी रकम देने का वादा किया गया था. जिसमें से कुछ रकम एडवांस में दी गई थी, बाकी हत्याकांड को अंजाम देने के बाद देने की बात कही गई थी. इसके बाद विजय बहराइच पहुंचा, जहां उसे हथियार दिया गया. उसके बाद वो बस से लखनऊ पहुंचा, जहां बुधवार को उसने गोलियां बरसा कर जीवा की हत्या कर दी.
बता दें कि इस घटना में एक बच्ची, उसकी मां और दो सिपाही भी घायल हो गए थे. हत्याकांड को अंजाम देने के बाद भीड़ का फायदा उठाकर भाग रहे आरोपी विजय यादव को वकीलों ने पकड़ लिया, हालांकि तीन अन्य शूटर फरार होने में कामयाब हो गए. पकड़े गए आरोपी की वकीलों ने खूब पिटाई भी की. गोलीबारी में घायल हुए एक सिपाही ने बताया कि जैसे ही हम लोग कोर्ट के पास पहुंचे वैसे ही हमलावर ने गोली चलाना शुरू कर दिया. सिपाही ने कहा कि हमले के दौरान मैं सबसे आगे खड़ा था, जिस कारण मेरे पैर में भी गोली लगी. कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही वकील की ड्रेस में आए हमलावर ने गेट पर संजीव जीवा को गोली मार दी.
लखनऊ कोर्ट में संजीव जीवा की हत्या के बाद वकीलों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए, कोर्ट परिसर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कुछ वकीलों ने पथराव भी कर दिया था, जिसमें मौके पर मौजूद एसपी चौकी सुनील कुमार घायल हो गए. विरोध प्रदर्शन के दौरान वकीलों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी देखने को मिली. गौरतलब है कि इस हत्या ने 2021 में दिल्ली के रोहिणी कोर्ट परिसर हुई हत्याकांड की यादें ताजा कर दी. 2021 में रोहिणी कोर्ट में जिस तरह गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या हुई थी ठीक वैसे ही लखनऊ में संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या की गई.