नई दिल्ली: जाति जनगणना के मुद्दे पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पूरी तरह से घिरी हुई है. मोदी सरकार को इस मुद्दे पर ना सिर्फ विपक्षी दलों का बल्कि सहयोगी दलों का भी दबाव झेलना पड़ रहा है. इस बीच हैदराबाद से सांसद और AIMIM पार्टी के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जाति जनगणना को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि इस मुद्दे पर मेरा केंद्र सरकार को पूरा समर्थन है.
बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी की जाति जनगणना वाली मांग पर सोशल मीडिया पर लोग भड़क उठे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि ओवैसी हिंदुओं को जातियों में बांटना चाहते हैं. वहीं कुछ लोग मुस्लिमों में भी जातीय जनगणना की मांग कर रहे हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के मुखिया और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी मोदी सरकार से जाति जनगणना करवाने की मांग की. उन्होंने कहा कि हमने हमेशा जातिगत जनगणना का समर्थन किया है. हमारी पार्टी चाहती है कि जाति जनगणना करवाई जाए. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कई बार केंद्र और राज्य सरकार ऐसी योजनाएं बनाती हैं जिसमें जाति को महत्व दिया जाता है. ऐसे में अगर सरकार के पास सभी जातियों की संख्या की जानकारी होगी तो उसे योजना बनाने और उसे प्रभावी ढंग से लागू करने में मदद मिलेगी.
पहले मध्य सप्ताह में, दिग्विजय सिंह राठी को घर के सदस्यों के वोटों के आधार…
यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक…
साल 2024 में हॉरर फिल्मों का दबदबा देखने को मिला। इस साल ‘स्त्री 2’ ने…
बद्रीनाथ धाम के चिल्लई कलां की डल झील के पास उर्वशी जलधारा जम गई है.…
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने परिवार के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित…
आज 23 दिसंबर सोमवार को सूर्य देव इन राशियों में गोचर करने वाले हैं, जिससे…