मुंबई/रांची/पटना: महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव में व्यस्त में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बिहार में बड़ा झटका लगने वाला है. बिहार में बीजेपी के साथ सरकार चला रही पार्टी जेडीयू ने 2025 के चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि जेडीयू इस बार ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है.
जानकारी के मुताबिक बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू इस बार 125 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. पार्टी ने इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. बता दें कि पिछली बारी यानी 2020 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू ने राज्य की 243 सीटों में से 115 पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. वहीं, बीजेपी 110 सीटों पर चुनाव लड़ी थी.
बता दें कि 2020 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू ने भले ही बीजेपी से पांच सीटें ज्यादा 115 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उसका प्रदर्शन भाजपा की तुलना में काफी खराब रहा था. भाजपा ने जहां 110 सीटों पर चुनाव लड़कर 74 पर जीत हासिल की थी. वहीं, जेडीयू सिर्फ 43 विधानसभा सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई थी. ऐसे में इस बार जेडीयू का ज्यादा सीटें मांगना बीजेपी के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है.
महाराष्ट्र चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट जारी, फडणवीस इस सीट से लड़ेंगे चुनाव
पृथ्वी शॉ अपनी फिटनेस को लेकर लगातार आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं, जिस पर…
पुणे में सहजीवन व्याख्यानमाला में अपनी बात रखते हुए मोहन भागवत ने कहा कि अब…
पूरी दुनिया में छंटनी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी…
नगालैंड से बीजेपी की सांसद एस फांगनोन कोन्याक ने भी राहुल पर गंभीर आरोप लगाया।…
बीजेपी तमिलनाडु के आतंकी संगठन अल-उम्मा के मुखिया एस ए बाशा को मिली आखिरी विदाई…
भारत और पाकिस्तान के बीच भले ही पिछले डेढ़ दशक से कोई द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज…