Inkhabar logo
Google News
महाराष्ट्र-झारखंड के चुनाव में बिजी BJP के खिलाफ बिहार में साजिश! बड़े धमाके की तैयारी में नीतीश

महाराष्ट्र-झारखंड के चुनाव में बिजी BJP के खिलाफ बिहार में साजिश! बड़े धमाके की तैयारी में नीतीश

मुंबई/रांची/पटना: महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव में व्यस्त में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बिहार में बड़ा झटका लगने वाला है. बिहार में बीजेपी के साथ सरकार चला रही पार्टी जेडीयू ने 2025 के चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि जेडीयू इस बार ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है.

JDU ने इतनी सीटों पर शुरू की तैयारी

जानकारी के मुताबिक बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू इस बार 125 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. पार्टी ने इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. बता दें कि पिछली बारी यानी 2020 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू ने राज्य की 243 सीटों में से 115 पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. वहीं, बीजेपी 110 सीटों पर चुनाव लड़ी थी.

पिछले चुनाव में खराब रहा था प्रदर्शन

बता दें कि 2020 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू ने भले ही बीजेपी से पांच सीटें ज्यादा 115 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उसका प्रदर्शन भाजपा की तुलना में काफी खराब रहा था. भाजपा ने जहां 110 सीटों पर चुनाव लड़कर 74 पर जीत हासिल की थी. वहीं, जेडीयू सिर्फ 43 विधानसभा सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई थी. ऐसे में इस बार जेडीयू का ज्यादा सीटें मांगना बीजेपी के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है.

यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट जारी, फडणवीस इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

Tags

BiharBihar Assembly Elections 2025bjpinkhabarjdu
विज्ञापन