तो क्या सच में चल रही पीएम नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश? महाराष्ट्र पुलिस को मिले सबूत

हाल ही में कुछ खत बरामद होने के बाद मालूम हुआ था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश चल रही है. अब महाराष्ट्र पुलिस को इससे जुड़े कुछ और सबूत बरामद हुए हैं जिससे मोदी की हत्या की साजिश मालूम होती है.

Advertisement
तो क्या सच में चल रही पीएम नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश? महाराष्ट्र पुलिस को मिले सबूत

Aanchal Pandey

  • July 18, 2018 5:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. महाराष्ट्र पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश को लेकर मिले सबूतों को इनटेलीजेंस एजेंसी के साथ साझा  किया है. ये जांच तब शुरु की गई जब मामले में पांच माओवादियों को मुंबई नागपुर और दिल्ली से गिरफ्तार किया गया.

पुणे पुलिस ने कहा कि हमने इस मामले से जुड़ा काफी सामान बरामद किया है. इन सबूतों को कोर्ट के सामने चार्ज शीट के साथ पेश किया जाएगा. पूणे पुलिस को रोना विल्सल और एडवोकेट गैडलिंग के घर से कुछ खत बरामद किए हैं. इन खतों में पीएम मोदी की हत्या की साजिश की बात कही गई है. साथ ही उसमें कहा गया है कि कॉमरेड सुधा भारद्वाज, गैडलिंग और एडवोकेट शोमा सेन की नागपुर में होने वाली सीक्रेट मीटिंग के बारे में भी खत में लिखा गया था.

कॉमरेड सुधा भारद्वाज द्वारा लिखे गए एक खत में कश्मीरी अलगाववादियों और नक्सलवादियों के कनेक्शन का भी जिक्र है. सीपीआई के मास्टहेड पर लिखे एक खत में जीएन साईंबाबा पर फैसले में देरी का जिक्र है. पूणे पुलिस का दावा है कि 18 अप्रैल को कॉमरेड प्रकाश को लिखे गए खत को मानवाधिकर एक्टिविस्ट रोना विल्सन के लैपटाप पर देखा गया. बता दें कि भीमा कोरेगांव हिंसा में जुड़े होने के आरोप रोना विल्सन, सुधीर धावले, सुरेंद्र गैडलिंग, महेश राउत और शोमा सेन को गिरफ्तार किया गया था.

राहुल गांधी के मैं कांग्रेस हूं पर बीजेपी का पलटवार, कहा- कांग्रेस अध्यक्ष को सिर्फ सत्ता से प्यार

बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह का बयान- भगवान ने की डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या

Tags

Advertisement