नवीन पटनायक की बिगड़ती सेहत के पीछे साजिश… PM मोदी ने जताया शक, कहा- जांच कराएंगे

मयूरभंज/भुवनेश्वर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ओडिशा में एक रैली को संबोधित करते हुए राज्य के सीएम नवीन पटनायक के खराब स्वास्थ्य पर चिंता जताई. पीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री पटनायक की बिगड़ती सेहत के पीछे कोई साजिश तो नहीं? अगर ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है, तो हम नवीन बाबू के खराब स्वास्थ्य के पीछे का कारण का पता लगाने के लिए एक कमेटी का गठन करेंगे.

एक साल में इतनी कैसे बिगड़ी तबीयत?

पीएम मोदी ने बुधवार, 28 मई को ओडिशा के मयूरभंज जिले में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीते एक साल में नवीन बाबू की तबीयत इतनी ज्यादा कैसे बिगड़ी गई? सालों से उनके करीब रहे लोग मुझसे जब मिलते हैं, तो वे उनकी (नवीन पटनायक) सेहत की चर्चा करते हैं. वे बताते हैं कि अब नवीन बाबू खुद से कोई काम नहीं कर पाते हैं. क्या नवीन बाबू की तबीयत खराब होने के पीछे कोई षड्यंत्र है?

पीएम मोदी ने क्यों उठाया ये सवाल?

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक की सेहत को लेकर सवाल ऐसे वक्त में उठाया है जब 28 मई को पटनायक का एक वीडियो सामने आया. इस वीडियो में पटनायक मंच से भाषण दे रहे थे. वहीं, उनके बगल में पूर्व आईएएस अधिकारी वीके पांडियन माइक पकड़कर खड़े थे. भाषण के दौरान ओडिशा सीएम ने पोर्डियम पर अपना एक हाथ रखा था, जो जोर-जोर से कांप रहा था. इस बीच पांडियन की नजर जैसे ही वहां गई, उन्होंने पटनायक का हाथ पकड़कर उसे तुरंत छिपा दिया.

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी अक्सर ऐसे आरोप लगाती है कि पूर्व आईएएस अफसर वीके पांडियन ही बीजू जनता दल को चला रहे हैं. इस समय वे ही ओडिशा की सरकार चला रहे हैं. सरकार से अधिकतर फैसले पांडियन ही ले रहे हैं.

यह भी पढ़ें-

Odisha: नवीन बाबू 4 जून को मुख्यमंत्री से पूर्व मुख्यमंत्री बन जाएंगे… भद्रक में गरजे गृह मंत्री शाह

Tags

inkhabarNaveen PatnaikNaveen Patnaik's HealthOdisha newsOdisha PoliticsPM modipm modi newsइनखबरओडिशा न्यूजओडिशा राजनीति
विज्ञापन