गोंडा/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गोंडा में हुए चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ रेल हादसे में बड़ा खुलासा हुआ है. ट्रेन के लोको पायलट ने दावा किया है कि उसने हादसे से पहले जोरदार धमाके के आवाज सुनी थी. बताया जा रहा है कि इसके बाद अब रेलवे ने साजिश के एंगल से भी घटना की जांच शुरू कर दी […]
गोंडा/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गोंडा में हुए चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ रेल हादसे में बड़ा खुलासा हुआ है. ट्रेन के लोको पायलट ने दावा किया है कि उसने हादसे से पहले जोरदार धमाके के आवाज सुनी थी. बताया जा रहा है कि इसके बाद अब रेलवे ने साजिश के एंगल से भी घटना की जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि इससे पहले गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे यूपी के गोंडा में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई. बताया जा रहा है कि ट्रेन के करीब 15 डिब्बे पटरी से उतरे हैं. इनमें 3 बोगी पलट गई हैं. हादसे में अब तक 4 यात्रियों के मारे जाने की खबर है. वहीं, 20 से 25 यात्री घायल बताए जा रहा है. फिलहाल हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेन की बोगियां जब पटरी से उतरना शुरू हुईं तो यात्री खिड़की से कूदने लगे. कई यात्रियों ने खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई है. जानकारी के मुताबिक ट्रेन चंडीगढ़ से आ रही थी. यह रेल हादसा झिलाही रेलवे स्टेशन के बीच स्थित गोसाई डिहवा में हुआ है.
खुशियां गम में बदलीं…रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के बड्डे वाले दिन ही हुआ ट्रेन हादसा