Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Conman Sukesh: महाठग सुकेश से जुड़ी अभिनेत्रियों, मॉडल से लगातार हो रही पूछताछ, जानें कौन – कौन हैं शामिल

Conman Sukesh: महाठग सुकेश से जुड़ी अभिनेत्रियों, मॉडल से लगातार हो रही पूछताछ, जानें कौन – कौन हैं शामिल

नई दिल्लीः महाठग सुकेश के खिलाफ लगातार जांच जारी है। पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) उससे जुड़े लोगों से लगातार पूछ कर रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ ठगी और एक्सटॉर्शन का मामला दर्ज होने के साथ-साथ उस पर मकोका के तहत भी एफआईआर दर्ज है। पुलिस मकोका केस में […]

Advertisement
Conman Sukesh and actresses
  • September 19, 2022 11:34 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्लीः महाठग सुकेश के खिलाफ लगातार जांच जारी है। पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) उससे जुड़े लोगों से लगातार पूछ कर रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ ठगी और एक्सटॉर्शन का मामला दर्ज होने के साथ-साथ उस पर मकोका के तहत भी एफआईआर दर्ज है। पुलिस मकोका केस में चार्जशीट भी दाखिल कर चुकी है। मामले में आगे एक पूरक आरोप पत्र (सप्लीमेंट्री चार्जशीट ) दाखिल होना है। जिसे लेकर EOW यह पूछताछ कर रही है। इस पोस्ट में हम आपको सुकेश से जुड़ी अभिनेत्रियों, मॉडल के बारे में बताएंगे जिन्हें पुलिस पूछताछ के लिए अब तक बुलाया है।

जैकलीन के सपनों का राजकुमार

आज दिल्ली पुलिस की EOW विभाग जैकलीन से दूसरी बार पूछताछ करेगी। वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन सुकेश के साथ शादी करने की योजना बना रही थीं। इतना ही नहीं सुकेश की सच्चाई सामने आने के बाद भी जैकलीन लगातार उसके संपर्क में थी और उसे अपने ‘सपनों का राजकुमार’ मानती थी।

नोरा फतेही से भी पूछताछ

जैक्लीन के बाद नोरा से भी पूछताछ हुई। यह पूछताछ 5 घंटे से ज्यादा चली। खबर के मुताबिक जब नोरा को ठग सुकेश के बारे में पता चला तो उन्होंने उससे दूरी बना ली थी।

निक्की को मिलें 3.5 लाख रूपये

आपको बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर की मुलाकात निक्की तंबोली, चाहत खन्ना, सोफिया सिंह और अरुषा पाटिल से तिहाड़ जेल में हुई थी। ये सभी अपनी दोस्त पिंकी ईरानी के जरिए सुकेश से मिली। वहीं अभिनेत्री निकी तंबोली चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस से चर्चा में आई थी। सुकेश मामले में निकी से भी पूछताछ हुई है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपने चार्जशीट में दावा किया है कि निक्की तंबोली को 3.5 लाख रुपये और एक गुच्ची बैग सुकेश ने गिफ्ट किया था। एक रिपोर्ट के अनुसार निकी सुकेश से अप्रैल 2018 मिली थी। एक अन्य साथी पिंकी ईरानी को सुकेश चंद्रशेखर से 10 लाख की नकद राशि मिली थी। जिसमें से उसने निक्की तंबोली को 1.5 लाख दिए। पहली मुलाकात के लगभग दो सप्ताह बाद, निकी सुकेश चंद्रशेखर से मिलने के लिए अकेले तिहाड़ गई थीं। और इस बार उसे सुकेश से 2 लाख रुपये और एक गुच्ची बैग की नकद राशि मिली।

चाहत को मिले 2 लाख

एक अन्य मॉडल चाहत खन्ना को सुकेश ने 2 लाख रूपये कैश दिया था। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना को सुकेश चंद्रशेखर से 2 लाख रुपये कैश और वर्साचे की लग्जरी घड़ी गिफ्ट में मिली थी। चाहत खन्ना के अनुसार उसे सुकेश से पिंकी ईरानी ने मिलवाया। और पिंकी ने खुद को एक इंटरनेशनल एजेंसी के मालिक के रूप में पेश किया था।

Conman Sukesh:जानिए मकोका कानून के बारे में, जिसके तहत जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर को मिलेगी सजा

Conman Sukesh:आज फिर EOW करेगी जैकलीन से पूछताछ, 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला

Advertisement