Advertisement

छत्तीसगढ़: रायपुर में आज से कांग्रेस के तीन दिवसीय अधिवेशन की होगी शुरुआत

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में आज कांग्रेस पार्टी की अधिवेशन की शुरुआत होने वाली है। इस तीन दिवसीय अधिवेशन की पूरी तैयारियां पार्टी द्वारा कर ली गई है। कांग्रेस पार्टी ने पूरी की तैयारी बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में तीन दिन की अधिवेशन की पूरी तैयारी कर ली […]

Advertisement
छत्तीसगढ़:  रायपुर में आज से कांग्रेस के तीन दिवसीय अधिवेशन की होगी शुरुआत
  • February 24, 2023 7:57 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में आज कांग्रेस पार्टी की अधिवेशन की शुरुआत होने वाली है। इस तीन दिवसीय अधिवेशन की पूरी तैयारियां पार्टी द्वारा कर ली गई है।

कांग्रेस पार्टी ने पूरी की तैयारी

बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में तीन दिन की अधिवेशन की पूरी तैयारी कर ली है। आयोजन स्थल पर सभी डोम एयर कंडीशनर तैयार किए गए हैं। इस अधिवेशन में लगभग 15,000 से 20,000 लोग भाग ले सकते हैं।

पार्टी अध्यक्ष खरगे पहुंचे रायपुर

23 फरवरी यानी कल कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे रायपुर में पहुंचे हैं। वहीं आज वायनाड सांसद राहुल गांधी समेत तमाम नेता इस अधिवेशन में भाग लेने पहुंचेंगे, जबकि प्रियंका गांधी 25 फरवरी यानी कल रायपुर आएंगी।

ईडी के साए में होगा अधिवेशन

गौरतलब है कि रायपुर के जिस स्थल पर इस तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन की शुरुआत हो रही है, उसी इलाके में राज्य सरकार के पर्यावरण, श्रम और जीएसटी विभाग के दफ्तरों में प्रवर्तन निदेशायल की कई टीमें फाइलों और कंप्यूटरों को खंगालने और अफसरों से पूछताछ करने का काम कर रही हैं।

Advertisement