भाजपा पर कांग्रेस का गंभीर आरोप, सुरजेवाला बोले- चल रही खरगे परिवार की हत्या की साजिश

नई दिल्ली: देश में कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 से पहले राजनीति अपने चरम पर है. इसी के चलते कई राजनीतिक दलों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. वहीं अब कांग्रेस ने भी भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के परिवार की हत्या करने की साजिश चल रही है. इतना ही नहीं उन्होंने भाजपा नेताओं पर इस साजिश का आरोप लगाया है.

दरअसल कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला का कहना है कि भाजपा नेता अब पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और उनके परिजनों की हत्या की साजिश रच रहे हैं. यह अब चित्तपुर से भाजपा के उम्मीदवार की रिकॉर्डिंग से स्पष्ट है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री बोम्मई का चहेता भी है.

#WATCH | BJP leaders are now hatching a plot to murder Mallikarjun Kharge and his family members. This is now clear from the recording of BJP's candidate from Chittapur who also happens to be the blue-eyed boy of PM Modi and CM Bommai: Congress leader Randeep Singh Surjewala… pic.twitter.com/JuKFTYktNy

— ANI (@ANI) May 6, 2023

सुरजेवाला ने लगाए गंभीर आरोप

सुरजेवाला ने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा और सीएम बसवराज बोम्मई, कर्नाटक पुलिस को भी घेरा.
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा प्रजातंत्र की हत्या कर रही है और साथ ही अब विपक्ष की हत्या की भी साजिश सामने आ रही है. सुरजेवाला का कहना है कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह कर्नाटक में संविधान का मजाक उड़ा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा इस स्तर तक गिर गई है कि वह मल्लिकार्जुन खरगे की हत्या करवाना चाहती है. भाजपा को कर्नाटक की जनता ने नकार दिया है इसलिए वह काफी परेशान है.

कर्नाटक चुनाव: बजरंग दल बैन के वादे पर बढ़ा विवाद, BJP नेता ईश्वरप्पा ने जलाया कांग्रेस का घोषणा पत्र

कर्नाटक चुनाव: घोषणा पत्र में कांग्रेस का बड़ा ऐलान- बजरंग दल, PFI जैसे संगठन करेंगे बैन

Tags

bjp attacks congressbjp congressbjp vs congresscongrescongresscongress attack bjpcongress attack on pm modicongress manifestocongress manifesto in karnatakaCongress News
विज्ञापन