Rahul Gandhi: असम के आठ दिनों में 17 जिलों से गुजरेगी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा'

नई दिल्ली: राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ आज मणिपुर की राजधानी इंफाल में शुरू होगी. कांग्रेस की ये यात्रा कई राज्यों से होकर गुजरेगी, लेकिन यात्रा रूट को देखकर साफ है कि पार्टी का असम पर खास फोकस है. भारत जोड़ न्याय यात्रा असम में आठ दिनों तक चलेगी और इस दौरान राज्य के 17 जिलों को कवर किए जाने वाले.

यात्रा आठ दिनों में 17 जिलों से गुजरेगी

भारत जोड़ो न्याय यात्रा 18 जनवरी को असम में शुरू होगी. असम में ये यात्रा पड़ोसी राज्य नागालैंड से असम के शिवसागर जिले में प्रवेश करेगी और फिर अगले आठ दिनों में राज्य के 17 जिलों को पार करेगी. दरअसल इस दौरान भारत जोड़ो न्याय यात्रा राज्य भर में 833 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, और राहुल गांधी असम के शिवसागर जिले के अमगुरी और जोरहाट जिले के मारियानी क्षेत्र में 2 सार्वजनिक बैठकों को भी संबोधित करेंगे. इसके अलावा राहुल गांधी जनसभा से पहले अमगुरी और मरियानी में रोड शो भी करेंगे. यात्रा असम के सबसे बड़े नदी द्वीप माजुली से भी होकर गुजरने वाली है.

‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी असम के प्रसिद्ध वैष्णव मठ कमलाबाड़ी और औनाती सत्रास जिलों में रोड शो भी करेंगे. दरअसल इस यात्रा में शामिल लोग धेमाजी जिले के गोगामुख में रात्रि विश्राम करेंगे, और 20 जनवरी को यात्रा लखीमपुर, लालुक, हरमाती और नाउबोइचा होते हुए अरुणाचल प्रदेश पहुंचेगी. आवास ईटानगर, अरुणाचल तक सीमित है, फिर अगले दिन यात्रा फिर से असम के गोहपुर पहुंचेगी और बिश्वनाथ और सोनितपुर जिलों से होते हुए नागौन जिले तक पहुंचने वाली है.

Indore: देर रात इंदौर पहुंचे सीएम मोहन यादव, जन आभार यात्रा की तैयारियों का लिया जायजा

Tags

AssamBharat Jodo Nyay Yatrabharat jodo nyay yatra focus on assamindia news inkhabarnorth-eastRahul Gandhirahul gandhi yatra
विज्ञापन