नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गाँधी द्वारा लंदन में दिए गए विवादित भाषण से भारत में सियासत गरमा गई है. जहां संसद में भी केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी राहुल गाँधी पर जमकर निशाना साधा. इसी कड़ी में अब कांग्रेस ने […]
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गाँधी द्वारा लंदन में दिए गए विवादित भाषण से भारत में सियासत गरमा गई है. जहां संसद में भी केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी राहुल गाँधी पर जमकर निशाना साधा. इसी कड़ी में अब कांग्रेस ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को पत्र लिखा है.
Congress Lok Sabha MP Adhir Ranjan Chowdhury writes a letter to Lok Sabha Speaker Om Birla requesting him to expunge the statement of Defence minister Rajnath Singh where he made "certain comments on Rahul Gandhi". pic.twitter.com/bTxaL1i0DN
— ANI (@ANI) March 13, 2023
कांग्रेस के लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को पत्र लिखा है. इस पत्र में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान को हटाने का अनुरोध किया गया है. बता दें, राजनाथ सिंह ने सदन में कहा था कि विदेश में दिए गए बयान के लिए कांग्रेस नेता राहुल गाँधी को संसद में आकर माफ़ी मांगनी चाहिए. पत्र में लिखा गया है कि रक्षा मंत्री ने “राहुल गांधी पर कुछ टिप्पणियां” की थीं उसे हटाया जाए.
इसके साथ ही केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज लोकसभा में राहुल गांधी पर हमला बोला, उन्होंने कहा कि वह सदन के एक वरिष्ठ नेता हैं। उन्हें विदेश की धरती से भारत का अपमान नहीं करना चाहिए, उन्हें संसद में आकर माफी मांगनी चाहिए। रक्षा मंत्री के सदन में दिए इस बयान के बाद विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा किया और इसके बाद सदन को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
बता दें कि, इससे पहले रविवार को कर्नाटक के हुबली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी के ब्रिटेन में दिए बयान पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि भारत न सिर्फ दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, बल्कि लोकतंत्र की जननी भी है। ऐसे में ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि लंदन में भारत के लोकतंत्र पर सवाल उठाए गए।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि कुछ लोग लगातार भारत के लोकतंत्र पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले मुझे लंदन में भगवान बसेश्वर की प्रतिमा का उद्घाटन करने का सौभाग्य मिला था, लेकिन अब वहां से भारत के लोकतंत्र पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद