Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • थोड़ी देर में शुरू होगी कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक, लखनऊ में अखिलेश भी करेंगे मीटिंग

थोड़ी देर में शुरू होगी कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक, लखनऊ में अखिलेश भी करेंगे मीटिंग

नई दिल्ली। देश में 18 वीं लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 जून, रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं इधर इंडिया अलायंस में भी बैठकों का दौर जारी है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में दिल्ली स्थित अशोक होटल में कांग्रेस वर्किंग कमेटी यानी CWC की […]

Advertisement
थोड़ी देर में शुरू होगी कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक, लखनऊ में अखिलेश भी करेंगे मीटिंग
  • June 8, 2024 10:36 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली। देश में 18 वीं लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 जून, रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं इधर इंडिया अलायंस में भी बैठकों का दौर जारी है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में दिल्ली स्थित अशोक होटल में कांग्रेस वर्किंग कमेटी यानी CWC की बैठक होनी है। इस बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल होंगे।

डिनर देंगे खड़गे

बैठक के दौरान चुनावी नतीजों पर चर्चा की जाएगी। खड़गे अशोक होटल में कांग्रेस के नेताओं को डिनर भी देंगे। इधर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी लखनऊ में मीटिंग बुलाई है। जहां अखिलेश यादव सपा के नए सांसदों से मुलाकात करेंगे। लखनऊ में मीटिंग से पहले पार्टी कार्यालय के बाहर अखिलेश यादव की तस्वीर और ‘सबके अखिलेश, अयोध्या के अवधेश’ के नारे के साथ पोस्टर लगाए गए हैं।

NDA को मिली है बहुमत

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA ने लगातार तीसरी बार आम चुनाव में बहुमत हासिल किया है। NDA को 2024 लोकसभा चुनाव में 292 सीटें मिली हैं हालांकि भाजपा अकेले बहुमत के आंकड़े को पार नहीं कर पाई और 240 सीटों पर ही सिमट कर रह गई। वहीं विपक्षी दलों के INDIA अलायंस ने 234 सीटों पर जीत हासिल की है। जिसमें कांग्रेस पार्टी को सबसे अधिक 99 और समाजवादी पार्टी को 37 सीटें मिली है।

 

 

Narendra Modi Oath Ceremony: बेहद खास होगा पीएम मोदी का शपथ ग्रहण समारोह, इन पड़ोसी देशों के प्रमुख होंगे शामिल

Advertisement