Congress Working Committee Meeting Highlights: गांधी ने सदस्यों से कहा कि उन्हें अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी से मुक्त कर दें और पार्टी को संकट से उबारने के लिए प्रयास करें. माना जा रहा है कि सोनिया गांधी पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ने का मन बना चुकी हैं. वहीं दूसरी तरफ पार्टी मुख्यालय के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी है, उनकी मांग है कि गांधी परिवार से ही किसी को अध्यक्ष बनाया जाए.
कार्यसमिति की बैठक में पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी की टाइमिंग को गलता बताते हुए कहा कि जब वह अस्पताल में भर्ती थी, तब पत्र क्यों भेजा गया. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी कहा कि वो इस चिट्ठी से आहत हैं. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कार्यसमिति की बैठक में सोनिया गांधी को अध्यक्ष बने रहने के लिए आग्रह किया है. वहीं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एके एंटनी ने कहा कि आलाकमान को कमजोर करना पार्टी को कमजोर करना है. कोई सहयोगी कैसे ऐसा पत्र लिख सकता है. इस वर्चुअल मीटिंग में मनमोहन सिंह, प्रियंका गांधी, कैप्टन अमरिंदर सिंह समेत कई नेता मौजूद हैं.
माना जा रहा है कि इसी बैठक के बाद तय हो जाएगा कि सोनिया गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद पर बनी रहती हैं या नहीं. माना ये भी जा रहा है कि इस बात पर भी फैसला होगा कि पार्टी नेतृत्व कांग्रेस परिवार के पास ही रहेगा या नहीं. सोनिया गांधी ने पार्टी नेताओं को बता दिया है कि उन्होंने अंतरिम अध्यक्ष का एक साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है और अब पार्टी के अध्यक्ष पद को छोड़ना चाहती हैं. माना जा रहा है कि CWC की ये बैठक सोनिया गांधी को करीब 2 हफ्ते पहले लिखी गई एक चिट्ठी की प्रतिक्रिया के तौर पर बुलाई गई है.
Congress Working Committee Meeting Highlights:
उत्तर प्रदेश के संभल की जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुए बवाल पर शंकराचार्य…
आईपीएल मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपए में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने…
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन जय शाह के घर में खुशी का माहौल है,…
रविवार को मुजफ्फरपुर में जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने मंच…
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कुछ ऐसे बड़े नाम भी थे जिनकी नीलामी की…
नोएडा में गोमांस तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को…