Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • इंदिरा गांधी का खून, प्रियंका गांधी कमिंग सून: क्या रायबरेली से सोनिया की जगह प्रियंका लड़ेंगी

इंदिरा गांधी का खून, प्रियंका गांधी कमिंग सून: क्या रायबरेली से सोनिया की जगह प्रियंका लड़ेंगी

इलाहाबाद के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर यह पोस्टर डाला है, जिसमें लिखा है- इंदिरा का खून, प्रियंका कमिंग सून. कांग्रेस जिला महासचिव हबीब अहमद पिछले कई वर्षों से प्रियंका गांधी को सक्रिय राजनीति में लाने की मांग उठाते रहे हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि प्रियंका रायबरेली से 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं.

Advertisement
Priyanka Gandhi, indira gandhi ka khoon priyanka coming soon, Priyanka to contest from Rae Bareli, Congress president Rahul Gandhi, Congress social media campaign, BJP, Congress, Lok Sabha 2019 elections, amit shah, narendra modi
  • August 5, 2018 1:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भले ही कांग्रेस ने अब तक कोई आधिकारिक एेलान न किया हो, लेकिन यूपीए चीफ सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका गांधी 2019 का लोकसभा चुनाव रायबरेली से लड़ सकती हैं. सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी शायद इस सीट पर दोबारा चुनाव न लड़ें. प्रियंका गांधी को सक्रिय राजनीति में लाने की मांग वर्षों से होती रही है.

इलाहाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें लिखा है- इंदिरा का खून, प्रियंका इज कमिंग सून. इसका मतलब है कि प्रियंका गांधी जल्द आ रही हैं. इस पोस्टर के वायरल होने के बाद विपक्षी पार्टियों में हड़कंप मच गया है. यह पोस्टर कांग्रेस जिला महासचिव हबीब अहमद ने डाला है.

वह कई बार प्रियंका गांधी को राजनीति में लाने की मांग करते रहे हैं. 2019 लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी द्वारा कमर कसने के बाद कांग्रेस ने भी तैयारी शुरू कर दी है. बीजेपी इस बार कांग्रेस के गढ़ माने जाने वाले अमेठी और रायबरेली में भी फतह हासिल करना चाहती है. अमेठी से राहुल गांधी सांसद हैं तो सोनिया गांधी रायबरेली से.

2019 चुनावों के लिए बीजेपी की तैयारी जारी है. इसी को लेकर विधान परिषद् के सदस्य दिनेश प्रताप सिंह और उनके भाई और जिला पंचायत के अध्यक्ष अवधेश सिंह को बीजेपी चीफ अमित शाह और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल कराया गया था.

पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि बीजेपी को हराने के लिए अगर जरूरत पड़ी तो वे किसी महिला को भी पीएम उम्मीदवार बनाने को तैयार हैं. इसके बाद अनुमान लगाया जा रहा था कि ममता बनर्जी या मायावती में से राहुल किसी को चुन सकते हैं. लेकिन अब माना जा रहा है कि प्रियंका गांधी भी पीएम उम्मीदवार हो सकती हैं.

Priyanka Gandhi, indira gandhi ka khoon priyanka coming soon, Priyanka to contest from Rae Bareli, Congress president Rahul Gandhi, Congress social media campaign, BJP, Congress, Lok Sabha 2019 elections, amit shah, narendra modi

क्या प्रियंका गांधी लड़ेंगी सोनिया की रायबरेली और बनेंगी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की महिला प्रधानमंत्री कैंडिडेट ?

अमेठी से चुनाव लड़ेंगे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, रायबरेली सीट से प्रियंका गांधी या सोनिया गांधी पर सस्पेंस

 

Tags

Advertisement