Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राहुल गांधी की सांसदी जाने के बाद, कल देशभर में आंदोलन करेगी कांग्रेस

राहुल गांधी की सांसदी जाने के बाद, कल देशभर में आंदोलन करेगी कांग्रेस

नई दिल्ली : देशभर में कांग्रेस अपने सांसद राहुल गांधी की सांसदी जाने के बाद प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस ने कहा कि पूरे देश में जनआंदोलन शुरू करेंगे और इस मुद्दे को जनता के बीच ले जाएंगे. शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई जिसमें यह फैसला लिया गया. बैठक में कांग्रेस के अध्यक्ष […]

Advertisement
राहुल गांधी की सांसदी जाने के बाद, कल देशभर में आंदोलन करेगी कांग्रेस
  • March 25, 2023 7:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : देशभर में कांग्रेस अपने सांसद राहुल गांधी की सांसदी जाने के बाद प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस ने कहा कि पूरे देश में जनआंदोलन शुरू करेंगे और इस मुद्दे को जनता के बीच ले जाएंगे. शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई जिसमें यह फैसला लिया गया. बैठक में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी की बहन और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और कांग्रेस के कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

कांग्रेस कल करेगी देशभर में आंदोलन

बैठक के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने बताया कि इस मुद्दे को लेकर देशभर में जायेंगे कि राहुल गांधी को जानबूझकर अयोग्य ठहराया गया है.

राहुल गांधी की गई संसद सदस्यता

बता दें, राहुल गांधी को मानहानि के मुकदमे में गुरुवार को दो साल की सजा के बाद कल उनकी लोकसभा सदस्यता को भी खत्म कर दिया गया है. लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी नोटिस में इसकी जानकारी दी गई है. नोटिस में लिखा गया है कि, सूरत की अदालत ने वर्ष 2019 के मानहानि मामले में सजा सुनाए जाने के बाद राहुल गांधी को शुक्रवार को लोकसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य ठहराया गया है. मानहानि के मामले में अदालत ने राहुल गांधी को 2 वर्ष के लिए कारावास की सजा सुनाई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य करार दिए जाने के बाद शुक्रवार को केरल की वायनाड संसदीय सीट को रिक्त घोषित कर दिया गया है.

इसके अलावा कोर्ट ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को 2 साल की सजा सुनाने के साथ ह 15 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. फिलहाल राहुल गांधी को 30 दिन की जमानत भी मिल गई है.

Advertisement