नई दिल्ली। अंबेडकर विवाद को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विपक्षी दलों के निशाने पर हैं। इस बीच कांग्रेस पार्टी शाह के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन करने की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस पूरे देश में गृह मंत्री शाह के खिलाफ प्रदर्शन करेगी। इस दौरान पार्टी उनसे इस्तीफे की मांग करेगी।
बता दें कि बुधवार को गृह मंत्री शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मुद्दे पर अपनी सफाई दी। उन्होंने कहा कि मैं सपने में भी अंबेडकर जी का अपमान करने के बारे में नहीं सोच सकता हूं। उन्होंने कहा कि मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है।
इसके साथ ही गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि अगर मैं इस्तीफा दे भी दूं तो इससे कांग्रेस को कुछ फायदा नहीं होगा। क्योंकि कांग्रेस आने वाले 15 साल में सत्ता में नहीं आने वाली है। बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शाह से इस्तीफे की मांग की है।
गौरतलब है कि इससे पहले इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा था कि आज कल एक फैशन सा हो गया है- आंबेडकर, आंबेडकर। अरे इतना नाम अगर आप भगवान का लेते तो सात जन्मों तक आपको स्वर्ग मिल जाता।
शाह के इस बयान पर विपक्ष ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि बीजेपी और आरएसएस के नेता आंबेडकर से नफरत करते हैं, यही वजह है कि शाह ने ऐसा बयान दिया है। इसके साथ ही विपक्ष मांग कर रहा है कि गृह मंत्री अपने बयान पर माफी मांगें।
अमित शाह पगला गए हैं! अंबेडकर के ‘अपमान’ पर लालू ने गृहमंत्री के लिए ये क्या बोल दिया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
सीपीआई (एम) नेता ने एक जनसभा में कहा कि वायनाड से दो लोग- राहुल और…
संध्या थिएटर घटना को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को हैदराबाद के…
अमेरिका ने सीरिया की नई विद्रोही सरकार पर बड़ी मेहरबानी दिखाई है। अमेरिका ने सीरिया…
बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत फिलहाल दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में भर्ती हैं।…