नई दिल्लीः इंडिया गठबंधन कांग्रेस के लिए आगे कुंआ पिछे खाई वाली स्थिति बन गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि एक तरफ कांग्रेस को बंगाल में ममता की जरुरत है तो दूसरी तरफ सीट बंटबारे को लेकर दोनों पार्टियों में राम मची हुई है। जिसके चलते ममता बनर्जी ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। अब कांग्रेस प्रमुख खड़गे ममता को मनाने में जुट गए हैं लेकिन ममता मानने को तैयार नहीं है। ममता ने तो एक कदम आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस की न्याया यात्रा में शामिल होने मना कर दिया है साथ ही यात्रा के लिए रास्ता देने में भी असमर्थता जताईं है।
मामले में दखल देते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि पश्चिम बंगाल से गुजर रही भारत जोड़ो न्याया यात्रा को सुरक्षित रास्ता दिया जाए। खड़गे ने आगे कहा कि इस संबंध में पश्चिम बंगाल सरकार अधिकारियों को निर्देश जारी करें। इससे पहले कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा था बंगाल की स्थिति पर खड़गे ममता बनर्जी से बात करेंगे और आगे का रास्ता देखेंगें।
कांग्रेस नेता अजय माकन ने शनिवार यानी 27 जनवरी को बताया कि पार्टी ने न्याय यात्रा के दौरान पिछले दो घंटे में करीब दो करोड़ रुपये जुटाए हैं। अजय माकन, जयराम रमेश समेत कई अन्य नेताओं ने दिल्ली में एक प्रेस वार्ता की। इस प्रेस वार्ता में अजय माकन ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी ने क्राउड फंडिंग के जरिए 17 करोड़ रुपये जुटाए थे। आज पिछले दो घंटे में दो करोड़ रुपये पार्टी को मिले हैं। अजय माकन ने उम्मीद जताई है कि आज पार्टी क्राउड फंडिंग से करीब 20 करोड़ रुपये जुटा लेगी।
ये भी पढ़ेः
Apple अपने अपकमिंग स्मार्टफोन iPhone SE 4 को लेकर चर्चा में है। ताजा रिपोर्ट्स के…
सोशल मीडिया पर इन दिनों दो लड़कियों के बीच की लड़ाई का वीडियो खूब वायरल…
एक रिपोर्ट के आधार पर पता चला है कि स्टार्टअप कंपनियों में छंटनी के स्तर…
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी आई है जहां NIACL यानी…
पुणे में गुरुवार को एक चौंकाने वाली घटना घटी, जब एक महिला ने बस में…
इस साल जून में सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर आठ दिन के मिशन के लिए…