कांग्रेस vs बीजेपी…किसकी सरकार में हुए सबसे ज्यादा आतंकी हमले और मौतें

UPA Vs Modi Government: गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि जम्मू कश्मीर में एक्टिव आतंकवादी जेल जायेंगे या फिर जहन्नुम। मोदी सरकार घाटी में आतंकवाद को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी। नित्यानंद राय ने कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी के सवाल का जवाब देते हुए बताया कि UPA और NDA में […]

Advertisement
कांग्रेस vs बीजेपी…किसकी सरकार में हुए सबसे ज्यादा आतंकी हमले और मौतें

Pooja Thakur

  • July 25, 2024 10:22 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

UPA Vs Modi Government: गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि जम्मू कश्मीर में एक्टिव आतंकवादी जेल जायेंगे या फिर जहन्नुम। मोदी सरकार घाटी में आतंकवाद को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी। नित्यानंद राय ने कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी के सवाल का जवाब देते हुए बताया कि UPA और NDA में से किसकी सरकार में सबसे ज्यादा आतंकवादी घटनाएं और मौते हुई हैं।

कांग्रेस vs भाजपा… आकंड़े किधर

नित्यानंद राय ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में जम्मू कश्मीर में 28 आतांकवदियों को सेना ने मार गिराया है। हालांकि हमारे कुछ जवान भी इसमें शहीद हो गए, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। आइये जानते हैं कि UPA और NDA में से किसकी सरकार में सबसे ज्यादा आतंकी हमले हुए हैं …

कब हुए सबसे ज्यादा आतंकी हमले

नित्यानंद राय ने सदन में बताया कि 2004 से 2014 के बीच जब केंद्र में UPA की सरकार थी तो आतंकवाद की 7,217 घटनाएं सामने आई। वहीं 2014 से 21 जुलाई 2024 के बीच जम्मू-कश्मीर में 2,259 आंतकी घटनाओं को अंजाम दिया गया है। यानी दोनों सरकार की पिछले 10 सालों के कार्यकाल की तुलना करें तो आतंकी घटनाओं में 68 फीसदी की कमी आई है। जबसे केंद्र में मोदी सरकार आई है आतंकवादी घटनाओं में कमी देखी गई है।

किसके कार्यकाल में हुई ज्यादा मौतें

नित्यानंद राय ने आगे बताया कि 2004 से 2014 के बीच जब केंद्र में UPA की सरकार थी तो 2,829 नागरिकों और सुरक्षाकर्मियों की आतंकी हमले में जान चली गई जबकि मोदी सरकार के 10 सालों में इस संख्या में 67 फीसदी की कमी देखी गई है। मालूम हो कि मोदी सरकार के कार्यकाल में बजट में रक्षा बजट पर सबसे ज्यादा ध्यान रखा जाता है। सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि आतंकवाद पर उनका नजरिया जीरो टॉलरेंस का है।

 

गिरफ्तार होंगे नीतीश कुमार? विशेष राज्य की मांग से इसलिए पलटे बिहार CM

Advertisement