नई दिल्ली. राफेल डील पर शुक्रवार को आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बीजेपी और कांग्रेस में घमासान मच गया है. जहां बीजेपी कांग्रेस और राहुल गांधी से माफी की मांग कर रही है वहीं कांग्रेस के तेवर अब भी नरम नहीं हुए हैं. कांग्रेस का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट में नरेंद्र मोदी सरकार ने झूठ बोला. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को केंद्र सरकार पर जमकर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि सरकार ने राफेल डील मामले में सुप्रीम कोर्ट को भ्रमित किया है.
अगर सुप्रीम कोर्ट को गलत जानकारी दी गई है तो देश की जनता के लिए खतरनाक है. खड़गे ने कहा, मैं सभी पीएसी सदस्यों से कहूंगा कि वे सीएजी से पूछें कि मामले को कब पीएसी के सामने रखा गया और कब उसकी जांच हुई. खड़गे ने कहा, सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि सीएजी रिपोर्ट सदन और पीएसी के सामने लाई गई और उसकी जांच भी हुई. सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से यह भी कहा कि रिपोर्ट सार्वजनिक की गई है तो वह कहां है? क्या आपने उसे देखा है? मैं यह बात पीएसी के सदस्यों के सामने रखूंगा और अटॉर्नी जनरल और सीएजी को समन भेजेंगे.
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद राहुल गांधी ने भी बीजेपी पर जवाबी हमला बोला था. उन्होंने भी उस बयान पर सवाल उठाए, जिसमें कहा गया था कि एक संसदीय समिति ने राफेल डील की कीमत का परीक्षण किया था. राहुल गांधी ने कहा कि एेसी कोई बैठक हुई ही नहीं. भाजपा की ओर से माफी की मांग के बाद राहुल ने कहा कि अगर इस मामले की जेपीसी जांच हुई तो पीएम नरेंद्र मोदी का झूठ बेनकाब हो जाएगा.
आप अपने बालों की सही देखभाल करें ताकि बालों के झड़ने की समस्या से बचा…
आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) में अच्छे…
सभी की नजर रूस पर टिकी हुई है. दरअसल अमेरिका में बनने वाली मिसाइल ATACMS…
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…